ASSAM: प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, '200 यूनिट मुफ्त में मिलेंगे बिजली'

ASSAM: प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, '200 यूनिट मुफ्त में मिलेंगे बिजली'

असम: असम में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी में अगर हमारी सरकार बनेगी तो बिजली की 200 यूनिट आप लोगों को मुफ्त में मिलेंगे. बिजली के बिल से आपके 1400 रुपये हर महीने बच जाएंगे. उन्होंने कहा कि गृहणियों के लिए प्रति माह 2000 रुपये हर महीने गृहणी सम्मान के रूप में मिलेंगे. चाय के बगान में श्रमिकों को 365 रुपये का वेतन मिलेगा.

प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की असम में सरकार बनेगी तो हमारी सरकार एक कानून लागू करेगी जिसके तहत यहां CAA लागू नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की असम में सरकार बनेगी तो कम से कम 5 लाख सरकारी नौकरियां देगी.उन्होंने कहा कि यहां के बड़े-बड़े नेता चार्टर प्लेन में घूमते हैं. आजकल चीन और जापान की ग्रीन टी भी पीने लगे हैं शायद उन्हें असम की कड़क चाय पिलानी पड़ेगी और उन्हें उनकी जगह दिखानी पड़ेगी.

आपको बता दें कि आज सुबह के समय प्रियंका गांधी ने चाय के बागन में मजदूरों के साथ चाय के पत्ती तोड़ी थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चाय बागान के श्रमिकों का जीवन सच्चाई एवं सादगी से भरा हुआ है एवं उनका श्रम देश के लिए बहुमूल्य है. उन्होंने कहा कि आज उनके संग बैठकर उनके कामकाज, घर परिवार का हालचाल जाना और उनके जीवन की कठिनाइयों को महसूस किया. उनसे मिला प्रेम और ये आत्मीयता नहीं भूलूंगी

Leave a comment