ASSAM: असम में पीएम मोदी का संबोधन, बोले- दिल्ली आपके दरवाजे पर खड़ी है

ASSAM: असम में पीएम मोदी का संबोधन, बोले- दिल्ली आपके दरवाजे पर खड़ी है

डिब्रूगढ़: असम के डिब्रूगढ़ के मधुबन में ऑयल इंडिया लिमिटेड के सेकेंडरी टैंक फार्म औरतिनसुकिया के मकुम के हेबड़ा गांव में पीएम मोदी ने इंडियन ऑयल की बोंगाईगांव रिफाइनरी में इंडमैक्स एक गैस कंप्रेशर स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित किया. इसके साथ ही पीएम मोदी असम की जनता को संबोधित किया है.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि नॉर्थ बैंक में भरपूर सामर्थ्य होने के बावजूद पहले की सरकारों ने इस क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया. उन्होंने कहा कि यहां कनेक्टिविटी, अस्पताल, शिक्षा के संस्थान, उद्योग पहले की सरकारों की प्राथमिकता में नज़र ही नहीं आ रहे थे.आज असम को 3,000 करोड़ से ज़्यादा के ऊर्जा और शिक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का एक नया उपहार मिल रहा है.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मछली पालन पर विशेष जोर देते हुए हमारी सरकार मछली पालन से जुड़ा एक अलग मंत्रालय काफी पहले बना चुकी है. उन्होंने कहा कि मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए जितना आज़ादी के बाद से खर्च नहीं हुआ, उससे ज़्यादा अब हमारी सरकार खर्च कर रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने दशकों तक देश में राज किया उन्होंने दिसपुर को दिल्ली से बहुत दूर मान लिया है. उन्होंने कहा कि इस सोच की वजह से असम का बहुत नुकसान हुआ है. लेकिन अब दिल्ली दूर नहीं है, दिल्ली आपके दरवाजे पर खड़ी है.

Leave a comment