Assam Coronavirus Update: असम में कोरोना का कहर, एक दिन में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े !

Assam Coronavirus Update: असम में कोरोना का कहर, एक दिन में सामने आए  चौंकाने वाले आंकड़े !

नई दिल्ली. पूरे देश में कोरोना तांडव कर रहा है, लेकिन असम में आंकड़े हैरान कर रहे हैं. हैरानी होगी आपको ये जानकर की अकेले असम से करीब 2 हजार संक्रमण के मामले सामने आए हैं. असम में कोरोना इस बढ़ते आंकड़ों ने राज्य सरकार को चिंता में ड़ाल दिया है.

कोरोना को लेकर हर तरफ डर का माहौल है. वजह है संक्रमितों के आकंड़ो का बढ़ना. हालांकि इलाज का दायरा भी बढ़ा है, फिर भी संक्रमण कम होने की बजाए बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार अकेले असम की बात करे तो असम के आकंड़े रिकोर्ड तोड़ रहे हैं. असम में एक दिन में 1 हजार 380 नए संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं.  दर्ज हुए नए मामलों के बाद अब राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 50 हजार 349 तक पहुंच गया है.
 
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इसकी जानकारी दी. मंत्री ने बताया कि अबतक 20,557 नमूनों का परीक्षण किया गया जिसमें से 1,380 नमूनों में कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं. कुल मामलों में 1,19,364 मरीज ठीक हुए हैं. इसके अलावा 30,454 सक्रिय मामले हैं. वहीं राज्य में अबतक कुल मौत का आंकड़ा 528 तक पहुंच गया है.. राहत की बात ये है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है.
 
 
 
 

Leave a comment