Pakistan vs Sri Lanka: इन दिनों एशिया कप में सुपर-4 के मुकाबले खेले जा रहे है। बीते दिन श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया। साथ ही एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब 17 सितंबर को फाइनल में श्रीलंका का मुकाबला भारत के साथ होगा। वहीं पाकिस्तान की टीम इस श्रृंखला से बाहर हो गई है।
श्रीलंका की जीत के साथ भारत और पाकिस्तान के करोड़ों क्रिकेट फैन बड़ाझटका लगा है। सभी क्रिकेट फैंन एशिया कप के फाइनल में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले की आस लगाए बैठे थे। एशिया कप के फाइनल में दोनों टीम के खेलते हुए देखना अब भी एक सपना ही रह गया है। बता दें कि 1984 से एशिया कप का आयोजन किया जा रहा है। पहली बार भारतीय टीम ने इस खिताब पर कब्जा किया था। भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार नहीं कई बार इस खिताब पर कब्जा कर चुकी है। लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ कि फाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया हो।
श्रीलंका को मिला 252 रनों का लक्ष्या
पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने DLS नियम के तहत श्रीलंका को 252 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 8 विकेट खोकर 42 ओवर में 252 रन बना कर पाकिस्तान को हरा दिया। श्रीलंका की तरफ से कुशल मेंडिस ने शानदार पारी खेलते हुए 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली और जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं अंत में चरिथ असलंका ने भी 49 नाबाद रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। साथ ही फाइनल का टिकट भी पक्का कर लिया।
आखरी ओवर में हुआ हार जीत का फैसला
यह मुकाबला बेहद रोमांचक था। आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 8 रनों की जरूरत थी। वहीं पहली तीन गेंदों पर 2 ही रन आए। वहीं चौंथी गेंद पर एक विकेट भी गिर गया था। जिसके बाद 2 गेंदों पर श्रीलंका को जीत के लिए 6 रन बनाने थे। पांचवीं गेंद पर असलंका ने चौका लगा दिया और आखिरी गेंद पर 2 रन बना कर एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
Leave a comment