Asia Cup 2023: भारत ने पाकिस्तान पर दर्ज की अबतक की सबसे बड़ी जीत, बनाया रिकॉर्ड

Asia Cup 2023: भारत ने पाकिस्तान पर दर्ज की अबतक की सबसे बड़ी जीत, बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली: एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 356 रन बनाए थे। इस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली है। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान पर अबतक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।  

आपको बता दें कि वनडे के इतिहास में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 228 रनों से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। वहीं एशिया कप में पाकिस्तान की ये दूसरी सबसे बड़ी हार। इससे पहले 2009 एक एशिया कप में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 234 रनों से मात थी। इसी के साथ भारत ने वनडे इतिहास में चौथी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।

इस मुकाबले में केएल राहुल और विराट कोहली दोनों ने शानदार शतक जड़ा है। बता दें कि, पाकिस्तानी बॉलिंग लाइफ बुरी तरह से असफल रही है। नसीम शाह को छोड़कर कोई भी गेंदबाज इस पिच पर प्रभावी नहीं रहा। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ अपना 47वां वनडे शतक जड़ते ही विराट कोहली वनडे में 13,000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के 5वें क्रिकेटर बन गए। कोहली ने अपने शतक के दौरान कई उपलब्धियां दर्ज कीं।

सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब

विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 122 रन बनाए, इसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इसके साथ ही एकदिवसीय मैचों में 13,000 पूरे कर लिए है।विराट ने 50 ओवर के क्रिकेट में अपना 47वां शतक जड़, अब वह सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड से केवल दो शतक पीछे हैं। कोहली एक ही स्थान पर लगातार चार पारियों में वनडे शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने।

Leave a comment