Asia Cup 2023: एशिया कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया। साथ ही आठवीं बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा किया। वहीं भारत की तरफ से इशान किशन (23) और शुभमन गिल (27 ) रन बना टीम इंडिया को जीत दिला दी। एशिया के फाइनल में मिली हार के बाद श्रीलंका ने कप्तान भावुक हो गए।
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए देश की जनता से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि पिच बैटिंग के लिए माकूल है। लेकिन मौसम की वजह से सब कुछ बदल गया। सिराज ने काफी शानदार गेंदबाजी की। हम अपनी तकनीक को मजबूत कर सकते थे।
'हमारे लिए प्लस प्वाइंट है'
कप्तान दासुन शनाका ने कहा कि इस मैच में हमें बहुत कुछ सीखने को मिली है। जिस तरह हमारे बल्लेबाजों ने स्पिन के खिलाफ प्रदर्शन किया है। उससे यह बात तो बिल्कुल साफ हो गई है। किन भारत में होने वाले विश्व में हमारे बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करेंगे। हम जानते हैं कि कठिन परिस्थितियों से कैसे उबरना है। हम अच्छी टीमों को हराकर फाइनल में पहुंचे, जो बड़ा प्लस प्वाइंट है।
50 रन पर सिमटी श्रीलंका
एशिया कप के फाइनल में मुकाबले में श्रीलंका मजह 50 रनों पर सिमट गई। उन्होंने भारतीय टीम को 51 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लंका की टीम रनों पर समेट दिया। मोम्मद सिराज ने श्रीलंका बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। उन्होंने श्रीलंका के 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। भारत के लिए सिराज ने 7 ओवरों में 21 रन देकर 5 विकेट लिए हैं। इसके साथ हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट अपने नाम किए। बुमराह ने 1 विकेट पर कब्जा किया।
Leave a comment