ASIA CUP को लेकर BCCI का दो टूक, ‘किसी भी कीमत पर पाकिस्तान में नहीं होगा आयोजन’

ASIA CUP को लेकर BCCI का दो टूक, ‘किसी भी कीमत पर पाकिस्तान में नहीं होगा आयोजन’

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 को लेकर बीसीसीआई की ओर से साफ किया गया है कि किसी भी कीमत पर पाकिस्तान में एशिया कप का आयोजन नहीं किया जाएगा। दरअसल टूर्नामेंट के वेन्यू को लेकर पीसीबी और बीसीसीआई में टकराव की स्थिति बनी हुई है। जिसके बाद पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबाजी छीनने की बात सामने आई है। इस तरह ये बीसीसीआई पीसीबी को बैक टू बैक बड़े झटके देने की तैयारी कर रहा है।

दरअसल, एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। लेकिन, यह टूर्नामेंट कहां और किसकी मेजबानी में खेला जाएगा, इसको लेकर तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो सकी है। बीसीसीआई और पीसीबी के बीच वेन्यू को लेकर विवाद कायम है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स का बताया कि एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान करे, इसकी कोई संभावना नहीं है।

उन्होंने बताया कि हम चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्ताइन से बाहर कराने के लिए भी आईसीसी के पास जाएंगे। उन्हों ने बताया कि एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका कर सकता है। इस पर आखिरी फैसला एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठग में ही होगा। यहां बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास है।

बता दें कि पीसीबी चेयरमैन हाईब्रिड मॉडल का प्रस्ताव एशियन क्रिकेट काउंसिल के सामने रख चुके हैं। जबचकि बीसीसीआई इसे भी ठुकरा चुका है। अब देखने वाली बात ये होगी एशियन क्रिकेट काउंसिल क्यों फैसला लेती है।

Leave a comment