India Vs Bangladesh: 147 साल के क्रिकेट इतिहास में जो कोई नहीं कर पाया, अश्विन ने शतक बनाकर किया ये कमाल

India Vs Bangladesh: 147 साल के क्रिकेट इतिहास में जो कोई नहीं कर पाया, अश्विन ने शतक बनाकर किया ये कमाल

Ashwin Century Against Bangladesh: भारतीय बल्लेबाजों के लिए बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में हो रहे टेस्ट मैच का पहला दिन काफी बुरा रहा। जब टीम का स्कोर 144 रन था, तब भारत के 6 खिलाड़ी ऑउट होकर पवेलियन जा चुके थे। हालांकि, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने लगातार गिरते विकेट पर लगाम लगाई। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अश्विन और जडेजा की शानदार प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम 339 रन बना पाई। रविचंद्रन अश्विन ने 112 गेंदों में 102 रन और जडेजा ने 117 गेंदों में 86 रन बनाए।

हालांकि, अश्विन का टेस्ट फॉर्मेट में यह पहला शतक नहीं है। उन्होंने 101 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें अश्विन ने 6 शतक और 16 अर्धशतक जड़ चुके हैं। वो टेस्ट क्रिकेट में 3411 रन बना चुके हैं। 124 रन उनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर रहा है। शायद ये रिकॉर्ड अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ तोड़ दे। इसके साथ ही अगर हम उनकी गेंदबाजी की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में अबतक 516 विकेट झटक चुके हैं। जिसमें एक मैच में 5 विकेट 36 बार और 10 विकेट 8 बार झटके हैं।

ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले क्रिकटर

अश्विन अपने करियर की शुरुवात एक गेंदबाज के रुप में की थी। लेकिन समय के साथ उनकी पहचान ऑलराउंडर के रुप में होने लगी। जब-जब भारत का टॉप ऑर्डर कोई कमाल नहीं दिखा पाया, तब-तब अश्विन ने भारतीय टीम को मुश्किल से निकाल कर मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ कर उन्होंने क्रिकेट इतिहास के 147 साल पुराने रिकॉर्ड को धवस्त कर दिया है। टेस्ट क्रिकेट में 20 मैचों में 50 या उससे अधिक रन और एक मैच में 30 बार 5 से अधिक विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। 147 साल के क्रिकेट इतिहास में किसी भी खिलाड़ी ने ये मुकाम नहीं पाया है। अश्विन ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। अश्विन ने चार शतक आठवें नंबर पर आकर जड़े हैं।

Leave a comment