Ashok Gehlot Statement On Sachin Pilot: डिप्टी सीएम सचिन पायलट को हटाने के बाद बोले गहलोत- बीजेपी के मंसूबे पूरे नहीं होंगे

Ashok Gehlot Statement On Sachin Pilot: डिप्टी सीएम सचिन पायलट को हटाने के बाद बोले गहलोत- बीजेपी के मंसूबे पूरे नहीं होंगे

जयपुर: राजस्थान में सियासी खटपट लगातार जारी है. कई दिनों से राजस्थान की सियासत में कई घटनाक्रम देखे गए. लेकिन आज कांग्रेस ने बगावती सचिन पायलट पर बड़ा एक्शन लिया है. डिप्टी सीएम सचिन पायलट को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. साथ ही सचिन को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. साथ ही पायलट के तीन करीबियों को भी मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाय है. राजस्थान कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह होटासरा को बनाया गया है.

सचिन पायलट को पद से हटाने के बाद सीएम अशोक गहलोत राज्यपाल से मिलने पहुंचे और राज्यपाल को इसके बारे में जानकारी दी है. मीडिया से बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी के मंसूबे किसी भी हालत में पूरे नहीं होने दिए जाएंगे. बीजेपी विधायकों पर दबाव बना रही है और विधायकों को प्रलोभन दे रही है. गहलोत ने कहा कि वह विधायकों के समर्थन का राज्यपाल को पत्र भी भेजेंगे.

वहीं, सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी सत्ता का दुरूप्रयोग कर रही है. बीजेपी धन बल का प्रयोग करके विधायकों को खरीदने में लगी है. यह लोकतंत्र की हत्या हो रही है. सुरजेवाला ने कहा कि हमने पायलच को मनाने की कोशिश की लेकिन, पायलट किसी की भी बात को मानने को तैयार नहीं है. कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि हमने सचिन पायलट की हर बात को मान लिया है लेकिन, राजस्थान का सीएम अशोक गहलोत ही रहेगा.

  

Leave a comment