Asha Workers Protest: हरियाणा में सड़कों पर ‘आशा’, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

Asha Workers Protest: हरियाणा में सड़कों पर ‘आशा’, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

www.khabarfast.com

मैनपाल कश्यप\\इंद्री               

सड़कों पर उतरकर आशा वर्कर्स ने किया प्रदर्शन

अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बीते 9 दिनों से आशा वर्कर्स कर रही है प्रदर्शन

हरियाणा में आशा वर्कर्स सड़कों पर उतर आई है.प्रदेश में जगह-जगह आशा वर्कर्स प्रदर्शन कर रही है. सोमवार को इंद्री में भी आशा वर्कर्स ने प्रदर्शन किया. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. आशा वर्कर्स का कहना है कि हरियाणा सरकार हमारी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रही है. हम कितनी ही बार सरकार से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप चुके है.  

बता दे कि, आशा वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर बीते 7 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रही है. अब तक सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना है. आशा वर्कर यूनियन की प्रधान सुनीता रानी का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर हम हड़ताल पर बैठी हैं. कोरोना महामारी में कोरोना योद्धा के रूप में आशा वर्करों ने दिन और रात ईमानदारी से अपना कार्य किया है लेकिन, सरकार की ओर से आशा वर्करों को कोई सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई है. आशा वर्कर्स का कहना है कि सोमवार को हमने शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर बाजार से होते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सिचाई विभाग के विश्राम गृह पर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप को ज्ञापन देने पहुंची.

प्रदर्शन कर रही आशा वर्कर्स का इंद्री के तहसीलदार दर्पण कंबोज ने आशा वर्करों का ज्ञापन लिया और आशा वर्कर को विश्वास दिलाया है कि उनकी मांगों को सरकार तक जरूर पहुंचाया जाएगा. आशा वर्करों ने ज्ञापन देने पहुंची ब्लॉक उपप्रधान सुनीता रानी और स्नेह लता शशि निर्मला मीनू ममता संतोष गीता कमलेश और अन्य आशा वर्कर आदि मौजूद रही.

Leave a comment