BABRI DEMOLITION CASE : बाबरी विध्वंस पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, क्या जादू से गिरी मस्जिद?

BABRI DEMOLITION CASE : बाबरी विध्वंस पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, क्या जादू से गिरी मस्जिद?

नई दिल्ली: बाबरी विध्वंस केस में 28 साल बाद बड़ा फैसलाआया है. बाबरी विध्वंस मामले में आज सीबीआई की स्पेशल कोर्ट अपना फैसला सुना दिया. इस केस में लालकृष्ण आडवाणी, बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, विनय कटियार समेत कुल 32आरोपियों को बरी कर दिया है.

इस फैसले के एएमआईएमआई के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इस फैसले का विरोध किया है. उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा कि वहीं कातिल,वहीं मुंसिफ,अदालत उस की, वो शहिद बहुत से फैसलों में अब तरफदारी भी होती है. इसके साथ ही उन्होंने इस फैलसे को अदालत का काला दिन कहा गया है. इसके साथ ही उन्होंने इस फैसले पर कहा कि क्या मस्जिद जादू से गिर गई.  

आपको बता दें कि 6दिसंबर1992को हुए बाबरी विध्वंस्त मामले में मामले में कुल 49आरोपी थे, जिनमें 17आरोपियों की मौत हो चुकी है. अब कोर्ट बचे हुए 32आरोपियों पर फैसला को सीबीआई कोर्ट ने बरी कर दिया है. लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फैसला सुना. साध्वी ऋतम्भरा समेत 18 आरोपी कोर्ट मौजूद थे

Leave a comment