FARMERS PROTEST: दिल्ली में आंदोलन जारी, राकेश टिकैत ने असदुद्दीन ओवैसी को कहा भाजपा की B टीम

FARMERS PROTEST: दिल्ली में आंदोलन जारी, राकेश टिकैत ने असदुद्दीन ओवैसी को कहा भाजपा की B टीम

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन को 9 महीने से ज्यादा हो चुके है. देश के लाखों  किसान दिल्ली की सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. किसानों का सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर आंदोलन जारी है. किसान नेता राकेश टिकैत ने असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा की B  टीम कह दिया. उन्होंने कहा कि भाजपाका चाचा जान(असदुद्दीन ओवैसी) उत्तर प्रदेश आ गया है. ये उसका सहारा लेंगे इनका उसको आशीर्वाद है. वह गाली देगा ये मुकदमा दर्ज़ नहीं करेंगे. वह किसानों को यहां बरबाद करेगा. ये सब A और B टीम है. आपको इनकी चाल समझने की ज़रूरत है.

बेरोजगारी और किसान आंदोलन को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि बेरोजगारी झेल रहे देश के करोड़ों युवाओं को किसान आंदोलन में आगे बढ़कर मोर्चा संभालना होगा. एक बार देश ठेके पर गया तो न रोजगार बचेगा और न ही खेती किसानी. उन्होंने कहा कि जब तक 3 कृषि कानूनों की वापसी नहीं होगी तब तक हम ना ही धरना स्थल छोड़ेंगे और ना ही आंदोलन छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हमें राजनीति में नहीं आना है, वो हमारे मुद्दों का हल निकाले और हमारी बात सरकार से करवा दें. महापंचायत में किसान नेताओं कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा का विरोध करेंगे.

किसानों मोर्चा ने ऐलान करते हुए यूपी में गोरखपुर, लखनऊ, बनारस, कानपुर समेत यूपी के सभी मंडलों में भी महापंचायत करने का फैसला हुआ है. किसान नेताओं ने 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान भी किया है. ट्रेनें और बसें भी रोकी जाएंगी. किसान नेताओं ने कहा कि ये महापंचायत पूरे देश में होगा. हमें मिशन यूपी नहीं देश बिकने से बचाना है. हमारी मांग रहेगी कि देश, किसान, व्यापार और युवा बचे.

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन तब तक चलेगा जब तक भारत सरकार चलवाएगी. जब तक वे बात नहीं मानेंगे आंदोलन चलता रहेगा. जब सरकार बातचीत करेगी तो हम करेंगे. देश में आज़ादी की लड़ाई 90 साल तक चली, यह आंदोलन कितने साल चलेगा हमें तो जानकारी नहीं है.

Leave a comment