Health News: सर्दी आते ही खांसी-जुकाम का हमला, ऐसे करें अपना बचाव

Health News: सर्दी आते ही खांसी-जुकाम का हमला, ऐसे करें अपना बचाव

Cold And Cough Remedies: ठंड ने देश के अधिकत्तर शहरों में दस्तक दे दी है। ऐसे में अब अगले कुछ महीने सर्दी और खांसी आम हो जाएगा। हालांकि, इससे बचने के कई उपाए हैं। जो आप रोजमर्रा के जीवन में अपनाएंगे तो आप सर्दी खांसी वायरल दूर रहेंगे। बेशक ठंड में गर्म कपड़ों का उपयोग और साथ ही गर्म पानी का उपयोग करना चाहिए। साथ ही कानों और पैरों को गर्म कपड़ों से ढकनेकी भी जरुरत होती है। क्योंकि सबसे अधिक इन जगहों से ही ठंड लगने की आशंका होती है। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप ठंडी में सर्दी खांसी से बच सकते हैं।

सर्दी खांसी से बचने के उपाय:

हाथ धोएं

दिन में कई बार साबुन और पानी से हाथ धुलते रहें। अगर आप पानी से हाथ नहीं धो सकते हैं तो हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें।

चेहरा छूने से बचें

ठंडी से सर्दी खांसी आम हो जाता है ऐसे में सर्दी के वायरस आपके आंखों, नाक और मुंह को छुने से फैल सकता है। इसलिए आमतौर पर चेहरे को छुने से बचें।

नाक और मुंह को ढंकें

ठंडी में नाक और मुंह को जितना हो सके ढंक कर रखें। साथ ही छींक आने पर टिश्यू या अपनी कोहनी का इस्तेमाल करें। छिंकते समय हाथों का इस्तेमाल करने से बचें।

बीमार होने पर ये करें

अगर आप सर्दी खांसी के पीड़ित हैं तो कोशिश करें कि आप घर पर रहें। बाहर जाने से परहेज करें।

भीड़-भाड़ से बचें

भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें। क्योंकि ठंड में सर्दी खांसी आम हो जाती है। और इसे फैलने में समय नहीं लगता है।

ह्यूमिडिफ़ायर का इस्तेमाल करें

कम नमी की वजह से सर्दी-जुकाम पैदा करने वाले माइक्रो-बग को फंसाना और खत्म करना मुश्किल हो सकता है।

अच्छा व्यायाम करें

ठंड में स्वस्थ्य रहने के लिए डाइट अच्छे से लें और रोजना व्यायाम करें। ये आपके शरीर को कीटाणुओं से लड़ने में मदद कर सकती है।

फ्लू का टीका लगवाएं

फ्लू के टीके को हर साल अपडेट किया जाता है ताकि उस साल फैलने वाले प्राथमिक फ्लू स्ट्रेन से बचा जा सके।

Leave a comment