Lockdown 4.0 New Guidelines Updates in Delhi : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई गाइडलाइंस के साथ दी ये छूट, 20 सवारियों के साथ चलेंगी डीटीसी बसें, शर्ताें के साथ खुलेंगे उद्योग

Lockdown 4.0 New Guidelines Updates in Delhi :  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई गाइडलाइंस के साथ दी ये छूट, 20 सवारियों के साथ चलेंगी डीटीसी बसें, शर्ताें के साथ खुलेंगे उद्योग

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के लिए नई गाइडलाइंस तय कर दी हैं. उन्होंने प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि लाॅकडाउन हमेशा नहीं रह सकता. दिल्ली सरकार ने लाॅकडाउन का सही इस्तेमाल किया और इस बीच कई सुविधाएं जुटा ली गईं. तमाम तरह के इंतजाम कर लिए गए. अब हमें अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखना होगा. उन्होंने कहा कि काॅलेज, स्कूल, शाॅंपिंग माॅल, सिनेमाहाॅल, बार, आडिटोरियम, असेंबली हाॅल,.सब बंद होंगे. कोई भी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. स्पा, सैलून आदि भी बंद रहेंगे, शाम 7 बजे के बाद घर से निकलना अलाउड नहीं होगा. 
 
बस सेवा पूरी दिल्ली में शुरू होगी. एक बस में केवल 20 पैसेंजर को यात्रा करने की अनुमति होगी. बस में सवारियों के बैठने से पहले स्क्रीनिंग होगी. अब टैक्सी सेवा शुरू होगी लेकिन सिर्फ दो सवारियों को मौका मिलेगा. सभी तरह की दु कानें खुलेंगी लेकिन कॉम्प्लेक्स बंद रहेंगे. सभी तरह के उद्योग खुलेंगे. केजरीवाल ने कहा कि रिहायशी इलाके की सारी दुकानें खोली जाएंगी. शादी आदि में केवल 20 लोग अलाउड होंगे. कंटेनमेंट जोन में जरूरी सेवाओं के अलावा और कुछ खोलने की अनुमति नहीं होगी. खेल के मैदान में दर्शकों को जाने की इजाजत नहीं है. कार शेयरिंग की इजाजत नहीं. उन्होंने कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और खुद को सेनिटाइज करें और स्वयं सहित परिवार को सुरक्षित रखें. 
 
उन्होंने कहा कि अब लॉकडाउन के दिशा में आगे बढ़ना है. अब हमें अपनी अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे खोलने की दिशा में बढ़ना है. सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में अब तक 10054 केस हैं और 160 लोगों की अब तक मौत हुई है. हालांकि 4485 लोग ठीक हुए हैं. यानी 45 % लोग ठीक हुए हैं. हमें कोरोना वायरस के साथ जीने की आदत डालनी होगी क्योंकि यह बीमारी हाल फिलहाल जाने वाली नहीं है. 
 

Leave a comment