Arvind Kejriwal on Corona Crisis : कोरोना संक्रमण पर सीएम केजरीवाल ने कहा- केस बढ़ना चिंता की बात पर घबराएं नहीं, निपटने के पूरे इंतजाम, सरकार लाएगी ऐप

Arvind Kejriwal on Corona Crisis : कोरोना संक्रमण पर सीएम केजरीवाल ने कहा- केस बढ़ना चिंता की बात पर घबराएं नहीं, निपटने के पूरे इंतजाम, सरकार लाएगी ऐप

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के केस पिछले एक सप्ताह से भारी मात्रा में बढ़ रहे हैं. इस बढ़ोतरी को सीधे तौर पर लाॅकडाउन में ढील को ही माना जा रहा है. शनिवार को दिल्ली में कोरोना संकट पर एक बार फिर सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता को आश्वस्त किया और कहा कि इससे घबराएं नहीं. सीएम ने कहा कि कोरोना केसों का बढ़ना चिंता की बात है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग ठीक हो रहे हैं वो भी घर पर ही रहकर. केजरीवाल के मुताबिक पिछले 15 दिनों में 8500 कोरोना केस सामने आए, लेकिन हॉस्पिटल में सिर्फ 500 ही भर्ती हुए हैं बाकी का घरपर इलाज चल रहा. केजरीवाल ने बताया कि सोमवार से लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती होने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं होगा क्योंकि एक ऐप लाया जा रहा है. दिल्ली सरकार ने कुल कोरोना मरीजों से दोगुने बेड की व्यवस्था की हुई है, बावजूद इसके लोगों को पता नहीं होता कि आखिर कोरोना होने पर जाना कहा हैं. अब ऐसा नहीं होगा.
 
बता दें कि केंद्र सरकार पहले ही आरोग्य सेतु लांच कर आमजन को इससे जोड़ रही है. अब दिल्ली सरकार की तरफ से भी सोमवार को एक ऐप लाया जा रहा है जिसमें हॉस्पिटल्स का डेटा होगा, इसमें बताया जाएगा कहां कितने बेड खाली हैं. इसके लिए एक वेबसाइट भी बनाई जा रही है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली के नाम पर फर्जी वीडियोज भी शेयर किए जा रहे हैं. ऐसे लोग गंदी राजनीति करते हैं और लोगों को भ्रमित करना चाहते हैं. उन्होंने दो वीडियोज का जिक्र किया जिसमें दिल्ली हॉस्पिटल में लाशों और खराब खाने पर सवाल उठाए थे. केजरीवाल ने कहा कि दोनों ही वीडियो दिल्ली के नहीं थे. केजरीवाल ने ऐसे लोगों से संकट के वक्त में राजनीति नहीं करने को कहा. इससे मेडिकल स्टाफ का मनोबल टूटता है.
 
सीएम ने राजनीति को दरकिनार कर कोरोना को खत्म करने की बात कही. उन्हेांने कहा कि आप  सरकार इतना अच्छा काम करने की कोशिश कर रही है फिर भी लोग सवाल उठाते हैं. जनता ऐसे वीडियो, फोटोज पर आंख मूंदकर भरोसा न करे. अगर सही में कोई लापरवाही का मामला होगा उस पर सरकार कार्रवाई करेगी. बता दें कि दिल्ली में इन दिनों कोरोना के केस दिल्ली में भी रिकॉर्ड 1106 संक्रमित बढ़े और 82 ने जान गंवाई. लगातार दूसरे दिन 1 हजार से ज्यादा मरीज बढ़ने पर दिल्ली सरकार ने 5 बड़े होटलों से उनके कैंपस कोरोना हॉस्पिटल के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए मांगे हैं. यहां पर लगभग 17 हजार से अधिक केस हो चुके हैं.
 

Leave a comment