दिल्ली की जनता को सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिया एक और उपहार, ‘अब प्रदूषण भी होगा कम’

दिल्ली की जनता को सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिया एक और उपहार, ‘अब प्रदूषण भी होगा कम’

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 150 इलेक्ट्रिक DTC बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और साथ ही बस में सफर भी किया। इस दौरान उनके साथ दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद रहें।इसके साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम को संबोधित किया है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम कहते हैं कि प्रदूषण बहुत है जिसके कई कारण है। अब अगर बसें धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक होती जाएंगी तो प्रदूषण भी कम होगा। उस दिशा में ये अच्छी शुरूआत हुई है। आज 150 बसें आई हैं और 1 महीने बाद में 150 बसें और आएंगी। उन्होंने कहा कि एक साल में दिल्ली की सड़को पर लगभग 2000 इलेक्ट्रिक बसें करना हमारा लक्ष्य है। आज 3 इलेक्ट्रिक चार्जिंग डिपो का भी उद्घाटन किया गया है। अभी और कई इलेक्ट्रिक चार्जिंग डिपो बनाए जा रहे है।

आपको बता दें कि दिल्लीवासियों के लिए केजरीवाल सरकार ने सड़कों पर 127 इलेक्ट्रिक बसें उतारने जा रही है। जो 24 मई यानी आज से शुरू हो जाएगी। वहीं आने वाले तीन दिनों के लिए यात्री फ्री में इन बसों की सेव ले पाएंगे। उसके बाद किराया लिया जाएगा। हालांकि जानकारी के अनुसार बसों का किराया पांच लेकर 25 रूपये ही रहेगा।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल की अध्यक्षता में 27 मार्च 2021 को हुई कैबिनेट की बैठक में डीटीसी के बेड़े में 300 लो फ्लोर इलेक्टिक एसी बसों शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। कैबिनेट के अनुसार पहली बार इतनी बड़ी संख्या में इलेक्टिक बसें शामिल करने वाला दिल्ली पहला राज्य है।

Leave a comment