‘प्लीज बजट को मत रोकिए’ अरविंद केजरीवाल ने PM MODI से की अपील

‘प्लीज बजट को मत रोकिए’ अरविंद केजरीवाल ने PM MODI से की अपील

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बजट को लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि प्लीज बजट को मत रोकिए। क्या आप दिल्ली वालों से नाराज हैं? अरविंद केजरीवाल नेकहा आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ है। 75 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि दिल्ली का बजट रोका गया है।

अरविंद केजराल ने कहा कि दिल्ली वाले आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे हैं कि हमारा बजट पास कर दीजिए। बता दें कि दिल्ली विधानसभा में आज बजट पेश नहीं किया गया। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि मंगलवार को दिल्ली सरकार का बजट पेश होना था और सोमवार की शाम केंद्र सरकार ने बजट पर रोक लगा दी है।

जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय का कहना है कि बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य विकास कार्यों के लिए अपेक्षाकृत कम राशि का प्रावधान किया गया है। साथ ही दिल्ली सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है कि इंफ्रास्ट्रक्चर से ज्यादा विज्ञापनों पर खर्च क्यों किया जाता है। जब तक दिल्ली सरकार इस पर स्पष्टीकरण नहीं देती, तब तक गृह मंत्रालय की तरफ से अनुमोदन को पेंडिंग में रखा गया है।

 

Leave a comment