Aarogya Setu App Must in train journey: आरोग्य सेतु ऐप के बिना कहीं रुक न जाए आपकी यात्रा ! सफर के लिए रेलवे ने रखी ये शर्तें

Aarogya Setu App Must in train journey: आरोग्य सेतु ऐप के बिना कहीं रुक न जाए आपकी यात्रा ! सफर के लिए रेलवे ने रखी ये शर्तें

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन के कारण तकरीबन 50 दिनों तक बंद रही रेलवे की सेवा आज से फिर से शुरू होने हो रही है. कुल 15 ट्रेनों का संचालन रेलवे कर रहा है जो देश के अलग-अलग इलाकों में जाएंगी. लेकिन इस बीच सबसे बड़ी बात ये है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप का डाउनलोड करना अनिवार्य कर दिया है. दरअसल इसे यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक अनिवार्य अंग माना जा रहा है. आरोग्य सेतु ऐप को केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी देने के लिए लॉन्च किया था. आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप को अब तक 9.8 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है. यदि इस ऐप के यूजर्स किसी संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आते हैं, तो ऐप यूजर को सचेत करता है.
 
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक औपचारिक संदेश में इसे अनिवार्य बनाया है. अधिकारियों के मुताबिक जिन यात्रियों के फोन में यह ऐप नहीं होगा, उन्हें स्टेशन पहुंचने के बाद इसे डाउनलोड करने के लिए कहा जा सकता है. अधिकारियों ने कहा कि हालांकि अभी इसको लेकर स्पष्टता नहीं है क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने एक निर्देश में इसे अनिवार्य बनाने को गैरकानूनी बताया है. गृह मंत्रालय ने कोविड-19 संक्रमण की अधिकता वाले क्षेत्र में भी इस ऐप को डाउनलोड करना जरूरी बताया है.
 
90 मिनट पहले पहुंचें स्टेशन 
 
बता दें कि रेल मंत्रालय और आरपीएफ ने जारी दिशानिर्देशों में यात्रियों से कहा है कि ट्रेन पकड़ने के लिए कम से कम 90 मिनट पहले पहुंचें. इसके साथ ही यात्रियों का कन्फर्म ई-टिकट ही स्टेशन तक पहुंचने व स्टेशन में दाखिल होने का पास माना जाएगा. रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक की तरफ से कहा गया है कि यात्री ट्रेन के समय से 90 मिनट पहले पहुंचने से सुरक्षा जांच व स्क्रीनिंग हो सकेगी. रेलवे ने 20 मई तक चलने वाली ट्रेनों की समयसारिणी भी जारी की है. इसमें 16 और 19 मई को कोई ट्रेन नहीं चलेगी. वहीं, एक आदेश में कहा गया है कि बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी. कैब, टैक्सी या निजी वाहन से स्टेशन तक आने पर कन्फर्म टिकट के आधार पर ही स्टेशन में प्रवेश की इजाजत होगी.
 

Leave a comment