लोकसभा के एजेंडे में आर्म्स अमेंडमेंट बिल

लोकसभा के एजेंडे में आर्म्स अमेंडमेंट बिल

राज्यसभा में आज SPG संशोधन बिल को चर्चा के लिए रखा जाएगा, यह विधेयक बुधवार को ही लोकसभा से पारित हो चुका है। इस बिल में सिर्फ प्रधानमंत्री को SPG सुरक्षा देने का प्रावधान है और उनके अलावा कोई भी विशिष्ट व्यक्ति इस सुरक्षा कवच का हकदार नहीं होगा।

बिल में संशोधन के बाद कानूनी तौर पर गांधी परिवार को कोई भी सदस्य SPG सुरक्षा में नहीं रह पाएगा। प्रधानमंत्री पद से हटने के 5 साल बाद विशिष्ट व्यक्ति से भी यह सुरक्षा वापस ली जाएगी।

लोकसभा में आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण टैक्स कानून संशोधन विधेयक 2019 को पारित कराने का प्रस्ताव रखेंगी। इसके अलावा गृह मंत्री की ओर से आर्म्स एक्ट में संशोधन संबंधी बिल भी सदन में पेश किया जाएगा। इस बिल में किसी भी व्यक्ति के लिए तीन फ़ायर आर्म से संख्या घटा कर केवल एक करने का प्रावधान कर दिया गया है। कानून में संशोधन के बाद कोई भी व्यक्ति एक से अधिक बंदूक/पिस्तौल नहीं रख सकेगा जिसकी सीमा अभी तीन हथियारों तक है।

उच्च सदन में इसके अलावा ई-सिगरेट पर पाबंदी लगाने संबंधी बिल को भी पेश किया जाएगा। इस बिल में में ई-सिगरेट के खिलाफ बगैर वारंट के छापा और उसकी जब्ती का प्रावधान शामिल है।

Leave a comment