एपल के नए फोन लाॅन्च की डेट हुई लीक

एपल के नए फोन लाॅन्च की डेट हुई लीक

Apple ने iOS 13 का बीटा वर्जन रिलीज कर दिया है और इसी बीटा वर्जन में मौजूद कोड से आईफोन 11 के लॉन्चिंग के बारे में जानकारी मिली है।

आईओएस 13 के बीटा वर्जन के कोड में एक स्क्रीनशॉट है जिसमें 10 सितंबर की तारीख नजर आ रही है और इसके साथ "HoldForRelease" लिखा हुआ है। 

ऐसे में कहा जा कहा जा रहा है कि 10 सितंबर 2019 को ही एपल का इवेंट होगा। बता दें कि पिछले साल बीटा वर्जन में 12 सितंबर की तारीख थी और इसी दिन तीन नए आईफोन लॉन्च हुए थे जिनमें आईफोन XR भी शामिल था।

इस साल लॉन्च होने वाले तीन iPhones के नाम iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max होंगे। 2019 सीरीज के iPhones के नामों का खुलासा ESR के डॉक्यूमेंट्स से हुआ है। ESR ऐमजॉन और दूसरे आउटलेट्स पर iPhone के केस बेचती है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple iPhone 11 पिछले साल आए iPhone XR का सक्सेसर होगा। वहीं, iPhone 11 Pro आईफोन XS का सक्सेसर होगा। जबकि, iPhone 11 Pro Max स्मार्टफोन iPhone XS Max की जगह लेगा। Slashleaks की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल अपने फोन के पीछे से iPhone नाम हटाएगा। नए iPhone बैक में केवल ऐपल लोगो के साथ आएंगे।

Leave a comment