ऐपल का नया ऑपरेटिंग सिस्टम लाॅन्च

ऐपल का नया ऑपरेटिंग सिस्टम लाॅन्च

Apple ने MacBook के लिए MacOS Catalina रोलआउट कर दिया है। मैकबुक के लिए आए इस लेटेस्ट ओएस अपडेट को को ऐप स्टोर से डाउनलोड और इंस्टॉल किया जा सकता है।

ऐपल इस अपडेट को पिछले महीने ही रोलआउट करने वाला था, लेकिन इसे अब 10 बीटा वर्जन की सीडिंग के बाद उपलब्ध कराया जा रहा है।

मैकबुक के लिए आया यह ओएस सभी मैकबुक्स पर काम नहीं करेगा। कंपनी इसे आज से कुछ सिलेक्टेड मॉडल्स पर उपल्ब्ध कराने वाली है। इनमें 12 इंच मैकबुक, 2012 या उससे बाद में आए मैकबुक एयर और मैकबुक एयर प्रो, 2012 और उससे बाद में आए मैक मिनी, 2012 और उससे बाद के आईमैक, आईमैक प्रो और साल 2013 और उससे बाद के मैक प्रो शामिल हैं।

Leave a comment