APPLE: लॉन्च से पहले सामने आए iPhone 14 के फीचर्स और कीमत!

APPLE: लॉन्च से पहले सामने आए iPhone 14 के फीचर्स और कीमत!

नई दिल्लीApple  iPhone 14 सीरीज का टेक मंच पर बेसब्री से इंतजार हो रहा है। लेकिन, इस सीरीज के अंदर आने वाले फोन को बाजार में आने में काफी समय है। हालांकि, सीरीज के अंदर आने वाले फोन्स को लेकर इन दिनों बड़ी जानकारियां लीक हो रही हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए ताजा लीक में आईफोन 14मैक्स के खास फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा हुआ है।

बताया जा रहा है कि, नया आईफोन 14मैक्स, 90Hz OLED डिस्पले पैनल के साथ A15 बायोनिक प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ पेश होने की उम्मीद है। आइये, आगे आपको बताते हैं, नए iPhone 14 Maxस्मार्टफोन में आपको क्या मिल सकता है। वहीं टिपस्टर का दावा है कि आईफोन 14 मैक्स की कीमत 899 डॉलर होगी, जो भारत में बदलने पर लगभग 69,180 रुपये हो जाती है। भारत में इस डिवाइस की इतनी कीमत होने की उम्मीद कम ही लग रही है, क्योंकि हाई इम्पोर्ट ड्यूटी, जीएसटी और अन्य चीजों की वजह से अमेरिका और भारत के प्राइज़ में हमेशा एक बड़ा अंतर रहा है।

इसके अलावा इसके कलर को लेकर भी डिटेल सामने आ चुकी है। Apple पिछले कई सालों से iPhones के लिए फंकी कलर लेकर आ रहा है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 14 प्रो मॉडल, जिसमें प्रो और प्रो मैक्स शामिल हैं, एक नए गोल्डेन कलर में आने वाले हैं। बताते चलें कि, यह जानकारी केवल लीक से सामने आई है। जिस पर पूरी तरह विश्वास नहीं किया जा सकता। कंपनी आने वाले कुछ दिनों में इस सीरीज को लेकर जरूर घोषणा करेगी। अब देखना यह है कि, मौजूदा लीक कितने सफल साबित होती हैं।

Leave a comment