Apple Event 2020 : ऐप्पल 12 की लॉन्चिंग पर सस्पेंस बरकरार, जानें कौन से प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च और कहां देख सकते है लाइव स्ट्रीमिंग

Apple Event 2020 : ऐप्पल 12 की लॉन्चिंग पर सस्पेंस बरकरार, जानें कौन से प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च और कहां देख सकते है लाइव स्ट्रीमिंग

नई दिल्ली :  ऐप्पल लवर्स का आज लंबे समय का इंतजार खत्म हो रहा है. एप्पल की तरफ से आज इवेंट का आयोजन किया जाएगा. वहीं कोरोना महामारी के चलते ये इवेंट ऑनलाइन ही आयोजित किया जाएगा. इस इवेंट का नाम Time Files रखा गया है. साथ ही भारतीय समय के अनुसार यह इवेंट रात 10.30 बजे आयोजित किया जाएगा.

आपको बता दें कि, इस इवेंट को आप ऐपल कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और डेडिकेटेड ऐपल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. वहीं ऐपलके इस इवेंट में आईफोन 12 की लॉन्चिंग पर सस्पेंस बना हुआ है कि आज आईफोन 12 लॉन्च होगा या नही. जानकारी के मुताबिक, आईफोन 12 फिलहाल आज के इवेंट में लॉन्च नहीं किया जाएगा. iPhone 12 को एक अलग ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है. कोरोना वायरस की वजह से सप्लाई चेन आ रही दिक्कतों को देखते हुए iPhone 12 की लॉन्चिंग में देरी हो सकती है.

वहीं आज होने वाले इवेंट में एप्पल अपनी नई वॉच सीरीज 6 को लॉन्च करेगा. इसे ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी या SpO2 ट्रैकिंग के साथ उतारा जा सकता है. वॉच ओएस 7 में स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. सीरीज 6 को अपग्रेडेट प्रोसेसर और इंप्रूव्ड बैटरी लाइफ से लैस होगी. इवेंट में आईपैड एयर, होम पोड और एपल टीवी स्ट्रीमिंग बॉक्स भी लॉन्च हो सकते हैं.

Leave a comment