AP Dhillon Firing Case: एपी ढिल्लों ने घर पर हुई फायरिंग को लेकर दी प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर कही ये बात

AP Dhillon Firing Case: एपी ढिल्लों ने घर पर हुई फायरिंग को लेकर दी प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर कही ये बात

AP Dhillon Firing Case: फेमस पंजाबी सिंगर औऱ रैपर एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित आवास पर बीती शाम को फायरिंग की गई थी। बता दें कि एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों द्वारा की गई थी। वहीं इस हमले के बाद रोहित गोदारा ने इसकी जिम्मेदारी ली। जानकारी के मुताबिक, सलमान खान का करीबी होने के कारण पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के आवास पर फायरिंग की घटना को अंजान दिया गया था। अब इस मामले को लेकर सिंगर एपी ढिल्लों ने प्रतिक्रिया दी है।  

फायरिंग को लेकर एपी ढिल्लों ने दी प्रतिक्रिया

पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के द्वारा फैंस को बताया कि, अब वह सुरक्षित हैं। बीते दिन सोमवार को कनाडा में वैंकूवर के विक्टोरिया आइलैंड में स्थित एपी ढिल्लों के आवास पर फायरिंग की गई थी, जिसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने ली। इस हमले के कुछ ही घंटों के बाद एपी ढिल्लों ने प्रतिक्रिया दी है। एपी ढिल्लों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि, “मैं सुरक्षित हूं। मेरे लोग सुरक्षित हैं। जिन्होंने हमसे संपर्क किया, उन सब का शुक्रिया। आपका समर्थन हमारे लिए सब कुछ है।”

हमले की ये हो सकती है वजह

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले को लेकर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के सदस्यों की ओर से काफी वक्त से धमकियां मिल रही है। बीते कुछ महीने पहले सलमान खान के घर पर भी फायरिंग की गई थी। वहीं अब पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर हुई फायरिंग की वजह सलमान खान का करीबी होना बताया जा रहा है। हाल ही में सिंगर एपी ढिल्लों ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ एक गाना बनाया था‘। बता दें कि पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों का पूरा नाम अमृतपाल सिंह ढिल्लों हैं. वह एक इंडियन-कनैडियन रैपर और पंजाबी सिंगर हैं।

Leave a comment