‘अनुपमा’ के एक्टर नितेश पांडे का इस वजह से हुआ निधन, ‘ओम शांति ओम’ से लेकर ‘दंबग 2’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में आए थे नजर

‘अनुपमा’ के एक्टर नितेश पांडे का इस वजह से हुआ निधन, ‘ओम शांति ओम’ से लेकर ‘दंबग 2’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में आए थे नजर

Nitesh Pandey Demise: बुधवार की सुबह टीवी इंडस्ट्री के लिए बेहद ही दुखदायक रही। अभी 'साराभाई वर्सेस साराभाई' एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत से सभी सदमें में थे ही कि इस खबर के कुछ ही घंटों बाद 'जाने-माने टीवी एक्टर नितेश पांडे के निधन की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया। एक्टर की कार्डियक अरेस्ट के बाद 51 साल की उम्र में मौत हो गई है।बताते चलें, नितेश 'अनुपमा' सीरियल में धीरज कपूर का रोल निभा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतेश को मंगलवार  रात 2 बजे नासिक के पास इगतपुरी में  कार्डियक अरेस्ट आया था वे यहां शूटिंग के लिए आए थे। कार्डियक अरेस्ट के फौरन बाद नीतेश की मौत हो गई थी। 

नितेश के बहनोई ने की खबर की पुष्टी

ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नितेश के बहनोई, निर्माता सिद्धार्थ नागर ने एक्टर की मौत की खबर की पुष्टि की है। नागर ने कहा, "हां आपने सही सुना। मेरे ब्रदर-इन लॉ नहीं रहे। मेरी बहन अर्पिता पांडे सदमे में हैं। नितेश के पिता उनके पार्थिव शरीर को लेने के लिए इगतपुरी के लिए रवाना हो गए हैं। वे दोपहर तक यहां पहुंचेगे। हम बिल्कुल सुन्न हो गए हैं, हादसे के बाद मैं अर्पिता से बात भी नहीं कर पाई हूं।'सिद्धार्थ ने आगे कहा, "मैं भी इगतपुरी भी जा रहा हूं, मैं अभी ट्रेन में हूं। जब मैंने इस बारे में सुना तो मैं दिल्ली से वापस आ रहा था। नितेश मुझसे बहुत छोटा था। वह बहुत जिंदादिल इंसान था और मुझे नहीं लगता है कि उन्हें किसी दिल की बीमारी की हिस्ट्री थी।"

टीवी से लेकर फिल्नों तक चलाया अपना जादू

नितेश पांडे लगभग 25सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा रहे है। उन्होंने बड़े पैमाने पर टीवी, थिएटर और सिनेमा में काम किया। उन्होंने 90के दशक की शुरुआत में थिएटर में अपना करियर शुरू किया और टेलीविजन पर कई शो किए। नितेश के टीवी सीरियल्स की बात करें तो उन्होंने ‘तेजस’, ‘मंजिल अपनी अपनी’, ‘साया’, ‘अस्तित्व एक प्रेम कहानी’, ‘जस्टजू’ और ‘दुर्गेश नंदिनी’, इंडिया वाली मां, हीरो-गायब मोड ऑन जैसे शो में अहम किरदार निभाए थे। उन्हें आखिरी बार छोटे पर्दे पर ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ में और ‘अनुपमा’ सीरियल में धीरज  की भूमिका में देखा गया। नितेश का उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी था। वहीं एक्टर ने फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया है। उनकी सबसे प्रॉमिनेंट फिल्मों में शाहरुख खान स्टारर ‘ओम शांति ओम’ थी। वे ‘खोसला का घोसला और  'दबंग 2', बधाई दो, रंगून, हंटर, बाजी, मेरे यार की शादी है, मदारी  जैसी कई फिल्मों में भी नजर आए थे।

Leave a comment