अंकिता हत्याकांड में लोगों का फूटा गुस्सा, रोड़ को किया गया जाम

अंकिता हत्याकांड में लोगों का फूटा गुस्सा, रोड़ को किया गया जाम

नई दिल्ली: अंकिता हत्याकांड के विरोध में पूरे पहाड़ में लोगों में उबाल है। लोगों ने जगह-जगह धरना, प्रदर्शन कर गुस्से का ड़जहार किया। साथ ही दोषियों को तत्काल फांसी की सजा देने की मांग की। वहीं सुबह इस दौरान कांग्रेस, वामपंथी संगठन, छात्र संगठन के लोग मोर्चरी के आगे बदरीनाथ हाईवे पर धरने पर बैठ गए है।

बता दें कि, अधिक संख्या में लोग होने के कारण रास्ता जाम हो गया। जिसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहन फंस गए। ट्रैफिक कोटेशवर और कीर्तिनगर से डाइवर्ट कर दिया। लोगों का कहना है कि अंकिता कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए। अंकिता के भाई को भी नौकरी दी जाए। वहीं, श्रीनगर बाजार भी आज बंद रखा गया।वहीं रुद्रप्रयाग में शनिवार को अखिल भारतीय विद्याथी परिषद, एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस सहित अन्य कई छात्र संगठनों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। छात्र नेता संपन्न नेगी, नीरज कप्रवाण आदि का कहना था कि अब पहाड़ में भी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। आज भी छात्रों ने  फांसी की मांग की।

क्या पूरा मामला

दरअसल पौड़ी गढ़वाल जिले में रहने वाली अंकिता भंडारी एक प्राइवेट रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम किया करती थी। वहीं अंकिता 19 साल की बताई जा रही है। अंकिता 18 सितंबर को रिजॉर्ट से गायब हो गई थी। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं आरोपियों से पूछताछ से पता चला कि अंकिता की हत्या कर गंगा नहर में फेंक दिया था। जिसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और शनिवार को शव बरामद कर लिया गया है। वहीं पुलिस ने बताया कि पूछताछ से पता चला कि 18 सितंबर की शाम को पुलकित और अंकिता का रिजॉर्ट में झगड़ा हुआ था। पुलकित ने बताया कि अंकिता गुस्से में है, इसे लेकर ऋषिकेश चलते हैं। वहीं सौरभ भास्कर ने बताया कि सभी लोग बैराज होते हुए एम्स के पास पहुंचे। लौटते समय अंकिता और पुलकित एक स्कूटी पर थे। हम बैराज चौकी से करीब 1.5 किमी पहुंचे, तो पुलकित अंधेरे में रुक गया था और साथ में हम भी रुक गए।

Leave a comment