Anil Vij Statement: हरियाणा के गृह मंत्री का बड़ा बयान- सभी जिलों में होगा सीरो सर्वे

Anil Vij Statement: हरियाणा के गृह मंत्री का बड़ा बयान- सभी जिलों में होगा सीरो सर्वे

www. Khabarfast.com

प्रदेश के सभी जिलों में होगा सीरो सर्वे

सीरो सर्वे एक एंटी बॉडी टेस्ट है

हरियाणा में कोरोनो वायरस नियंत्रित है

अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री और गब्बर के नाम से मशहूर अनिल विज का बड़ा बयान सामने आया है. हरियाणा के सभी जिलों में सीरो सर्वे किया जाएगा. जिससे कोरोना को जल्दी से नियंत्रित किया जा सके. सीरो सर्वे एक एंटी बॉडी टेस्ट है.हर जिले में 60:40के अनुपात में रेंडमली तेसर करेंगे. गांव में 500और शहरों में 350लोगों का टेस्ट किया जाएगा. इस टेस्ट से पता लगेगा कि कितने लोग कोरोना होने के बाद ठीक हो चुके हैं. जिसमें पीजीआई चंडीगड़ सहयोग कर रहा है.

कोरोना वायरस पर बोलते हुए विज ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस नियंत्रित है. दूसरे राज्यों की तुलना में कोरोना के केस भी कम है. हरियाणा में कोरोना को लेकर सरकार उचित कदम लगातार उठा रही है. कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में सीरो सर्वे कामयाब साबित होगा.  मंगलवार को अनिल विज ने SET की रिपोर्ट पर कहा कि कोई इसमें उलझ नहीं रहा है. विजिलेंस जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. वहीं, डिप्टी सीएम दुष्यंच चौटाला के बयानों का सीएम मनोहर जवाब दे चुके हैं. मैं उसमें कुछ नहीं बोलना चाहता हूं. बता दे कि इस समय शराब घोटाले को लेकर पूरा का पूरा विपक्ष सरकार पर हमलावर है. लगातार सरकार पर आरोप लगा रहा है. हालांकि, प्रदेश में अभी तक शराब घोटाला को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Leave a comment