Anil Vij Statement On Corona Virus: हरियाणा में कोरोना वायरस बन रहा चुनौती, बिना कर्फ्यू के रोक पाना मुश्किल- अनिल विज

Anil Vij Statement On Corona Virus: हरियाणा में कोरोना वायरस बन रहा चुनौती, बिना कर्फ्यू के रोक पाना मुश्किल- अनिल विज

अंबाला: देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा में कोरोना वायरस चुनौती बन गया है. हरियाणा में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे है. दिल्ली से लगते हरियाणा के 4 जिलों फरीदाबाद, गुड़गांव, झज्जर और सोनीपत में कोरोना का कहर रूक नहीं रहा है. प्रदेश सरकार ने हालांकि इन 4 जिलों में खास फोकस किया है. सरकार ने यहां अस्पतालों में ना केवल बेड बढ़ा दिया बल्कि खास एहतियात बरतने का भी निर्माण लिया है. इसके बावजूद गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को लगता है कि इन 4 जिलों में कर्फ्यू लगाए बिना कोरोना को काबू कर पाना चुनौती भरा काम है. हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है किदिल्ली NCR से सटे प्रदेश में कर्फ्यू लगाने पर विचार हो रहा है.

गृह मंत्री का कहना है कि दिल्ली के कारण हरियाणा के 4 जिलों में कोरोना फैल रहा है. दिल्ली से आने और जाने वाला हर व्यक्ति की टेस्टिंग संभव नहीं है इसीलिए, इन जिलों में करोना संक्रमण रोकने के लिए सिर्फ कर्फ्यू ही है. दिल्ली NCR से सटे इन चार बड़े शहरों  में कर्फ्यू लगाया जा सकता है. अनिल विज ने बताया दिल्ली से सटे चार जिलों में करोना के केसो में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं. प्रदेश के 80 प्रतिशत कोरोना केस इन्हीं चार जिलों में है और इसी को देखते हुए हम इन 4 जिलों में कर्फ्यू लगाने का विचार कर रहे हैं और अपने जिलों को सील करने पर विचार कर रहे हैं.

बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश में कोरोना को कम करने के लिए मास्क ना लगाने पर जुर्माना राशि 5100 रूपए कर दी है. इस पर विज ने का कहना है कि हरियाणा में मास्क ना लगाने पर जुर्माना राशि 500 है और जुर्माना लोगों को उनकी गलती एहसास कराने का एक जरिया है और हम इस को सख्ती से लागू कर रहे हैं. वहीं, राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक पर बोलते हुए कहा कि जगह-जगह से कांग्रेस की लीडरशिप के खिलाफ रोष पनप रहा है. कांग्रेस पार्टी ना होकर एक परिवार का अधिपत्य जमा रखा है. जिसको अब लोग रिजेक्ट कर रहे हैं.

 

Leave a comment