Anil Vij: हरियाणा में लॉकडाउन लगेगा या नहीं, जानें क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

Anil Vij: हरियाणा में लॉकडाउन लगेगा या नहीं, जानें क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

अंबाला: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज फिर स्पष्ट कहा कि वे किसी भी तरह से लॉक डाउन लगाने के हक़ में नहीं है वे चाहते है कि ज़िंदगी चलती भी रहे और जिंदगी बची भी रहे जिसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को आदेश दे दिए है कि कोरोना गाइडलाइन को सख्ती से लागू करे. वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए उनके पास पर्याप्त संसाधन है.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि हमारे पास संसाधनों की कोई कमी नहीं हैं. हमने कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए सभी अस्पतालों में पीपीई किट, मास्क, बेड, दवाइयों और स्टाफ की उचित व्यवस्था बारे अधिकारियों को निर्देश दे दिए थे. एपिडेमिक टेस्ट के तहत कोरोना मरीजों के लिए प्राइवेट अस्पतालों को  प्रशासन एक्वायर को कह दिया गया है, वहीं अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन का आदेश दे दिया है.

लॉक डाउन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने फिर स्पष्ट कहा कि वे किसी भी हाल में लॉक डाउन नहीं लगने देंगे. उन्होंने कहा कि वे चाहते है कि ज़िंदगी भी चलती रहे और ज़िंदगी बची भी रहे. पॉलिटिकल रैली को लेकर विज ने स्पष्ट किया कि हमने रैली पर पूरी तरह से रोक नही लगाई है, भीड़ को लेकर सरकार पहले एडवाइजरी जारी कर चुकी है. आउटडोर कार्यकम जिनमे राजनीतिक, सोशल, पारिवारिक कार्यक्रम में 500 लोगों के इकट्ठा होने का नोटिस जारी कर चुकी है. इनडोर में 200 लोगों और अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा इकट्ठे होने की अनुमति है और सरकार इसके उल्लंघन करने पर सख्ती से निपटेगी.

Leave a comment