सिंध में PPP के खिलाफ गुस्सा, पूर्व PM की बेटी आसिफा भुट्टो के काफिले को घेरकर प्रदर्शनकारियों का हमला

सिंध में PPP के खिलाफ गुस्सा, पूर्व PM की बेटी आसिफा भुट्टो के काफिले को घेरकर प्रदर्शनकारियों का हमला

Protest Against PPP: पाकिस्तान के सिंध प्रांत से एक खबर सामने आई है, जहां पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की नेता आसिफा भुट्टो-जरदारी के काफिले पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया। यह घटना कराची के पास पीर मंगल इलाके में हुई, जब आसिफा एक राजनीतिक रैली से लौट रही थीं। प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर उनके काफिले को घेर लिया और लाठी-डंडों से गाडियों पर हमला किया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गुस्साए प्रदर्शनकारी काफिले पर हमला करते नजर आ रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

बता दें, आसिफा भुट्टो-जरदारी PPP की एक सक्रिय नेता और बेनजीर भुट्टो की सबसे छोटी बेटी हैं। वह सिंध में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद अपने काफिले के साथ कराची लौट रही थीं। लेकिन लौटते समय कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने आसिफा के काफिले को रोकने की कोशिश की और गुस्से में आकर वाहनों पर लाठी-डंडों से हमला किया। इस पूरी घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ प्रदर्शनकारी पत्थरबाजी करते हुए और PPP के झंडों को तोड़ते हुए नजर आए।

प्रदर्शनकारी ने क्यों किया हमला?

वहीं, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रदर्शनकारी स्थानीय मुद्दों, विशेष रूप से बेरोजगारी और बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर नाराज थे। उन्होंने आरोप लगाया कि PPP सरकार ने बेरोजगारी, खराब बुनियादी ढांचे, और बिजली-पानी की कमी जैसे मुद्दों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। कुछ प्रदर्शनकारियों ने यह भी दावा किया कि PPP का शासन केवल भुट्टो परिवार की सियासी विरासत को आगे बढ़ाने तक सीमित है और आम लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।

PPP की नेता ने क्या कहा?

दूसरी तरफ, आसिफा भुट्टो-जरदारी ने इस हमले की कड़ी निंदा की और इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए कहा 'हम हिंसा के सामने नहीं झुकेंगे। PPP हमेशा से जनता की आवाज रही है और हम अपने लोगों के लिए काम करते रहेंगे।' वहीं, PPP के प्रवक्ता ने इस घटना पर कहा कि यह विपक्षी दलों साजिश हो सकती है।

Leave a comment