10 साल की उम्र में आंद्रेस ने किया कमाल, 1.80 करोड़ में बेची अपनी पेंटिंग

10 साल की उम्र में आंद्रेस ने किया कमाल, 1.80 करोड़ में बेची अपनी पेंटिंग

नई दिल्ली:आज के आधुनिक समय में बच्चे किसी से कम नही है। ऐसे –ऐसे कारनामें करके दिखा देते है जिनकी चर्चा दुनियाभर में हो जाती है। ऐसे में एक बच्चा का नाम और काम खबरों में बना हुआ है। जिसने 4 साल की उम्र से शुरू किया पेटिंग के काम ने लखपति बना दिया है।

1.80 करोड़ रूपये की बिकी पेटिंग

दरअसल 10 साल के बच्चों ने पेटिंग की दुनिया में काफी नाम कमा लिया है। बच्चे का नाम आंद्रेस वैलेंसिया बताया जा रहा है। जिसकी बनाई गई एक पेटिंग 1.88 करोड़ रूपये की बिकी है। 10 साल के बच्चे ने 4 साल की उम्र में पेटिंग की दुनिया में कदम रखा। वहीं इस साल के जून में में उनकी प्रदर्शनी में 35पेटिंग्‍स बिकीं, इन पेंटिग्स की कीमत 40लाख से 1करोड़ रुपए के बीच थी। इस 10 साल के लड़के को 'Little Picasso' कहा जा रहा है।

इस साल 30 से ज्यादा बिक चुकी है पेटिंग

बताया जा रहा है कि आंद्रेस की एक पेटिंग हॉन्‍गकॉन्‍ग में 'फिलिप्‍स डे प्‍यूरी' में 1.3करोड़ रुपए की बिकी। वहीं, एक अन्‍य पेंटिंग 1.88करोड़ रुपए में इटली में बिकी थी। आंद्रेस कीएक पें‍टिंग तो 1.88करोड़ रुपए में भी बिकी है। इस साल जून में उनकी प्रदर्शनी में 35पेटिंग्‍स बिकीं, इन पेंटिग्स की कीमत 40लाख से 1करोड़ रुपए के बीच थी।  

आंद्रेस ने कमाई का एक हिस्‍सा किया डोनेट

आंद्रेस वैलेंसिया की माता-पिता की बात करें तो आंद्रेस की मां एल्‍सा वैलेंसिया 48साल की हैं और पेशे से ज्‍वेलरी डिजाइनर हैं। वहीं उसकी मां का कहना है कि उनका बेटा आर्टिस्‍ट है लेकिन यह बात भी माननी भी पड़ेगी कि वह बच्‍चा है, सेलिब्रिटी नहीं। वह अभी फिफ्थ ग्रेड में हैं और उसे मैथ का होमवर्क भी करना पड़ता है। उनकी मां ने बताया कि आंद्रेस ने जो कमाई की है, उसमें करीब ढाई करोड़ रुपए एड्स चैरिटी ग्रुप amfAR और बच्‍चों को दान किए हैं।

Leave a comment