पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर सिंगापुर में हादसे का हुए शिकार, सामने आया हेल्थ अपडेट

पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर सिंगापुर में हादसे का हुए शिकार, सामने आया हेल्थ अपडेट

Pawan Kalyan Son Injured: अभिनेता और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर के सिंगापुर में एक हादसे का शिकार होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगापुर के एक स्कूल में भीषण आग लगी थी और इसी हादसे में पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर घायल हुए। इस हादसे में मार्क शंकर के हाथ और पैरों में चोट लगने की बात भी कही जा रही है जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। बेटे के हादसे में घायल होने की सूचना पाते ही अभिनेता और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण तुरंत अपने सभी कामों को विराम देकर सिंगापुर के लिए रवाना होने की तैयारी में है। बताया गया कि पवन कल्याण राज्य के अल्लूरी सीताराम राजू जिले का दौरा कर रहे हैं और अपने निर्धारित कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद वो बेटे से मिलने सिंगापुर जाएंगे।
 
कैसी है तबीयत?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम भी उनकी हेल्थ पर कड़ी नजर रख रही है। इस खबर के बाद ही पवन कल्याण के फैंस भी खासे निराश हुए हैं। 
 
एक्स पर किया पोस्ट
पवन कल्याण के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के दौरे और उसके बाद सिंगापुर रवाना होने के संबंध में पवन कल्याण की पार्टी जनसेना पार्टी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी गई है। इस पोस्ट में पवन कल्याण ने कहा, 'मैंने कल अल्लूरी सीताराम राजू के लोगों से कुरीडी गांव जाने का वादा किया था और मैं जरूर इस गांव में पहुंचुंगा। लोगोंसे बातचीत करके उनकी समस्याओं को सुनूंगा और जल्द ही राज्य सरकार इन लोगों के लिए कुछ विकास परियोजनाओं को शुरू करेगी, दौरे के बाद ही मैं सिंगापुर के लिए रवाना होऊंगा।'
 

Leave a comment