Anchor Priya Juneja Tribute: अलविदा प्रिया जुनेजा: ख़बर फास्ट परिवार की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि

Anchor Priya Juneja Tribute: अलविदा प्रिया जुनेजा: ख़बर फास्ट परिवार की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: नई दिल्ली स्थित ख़बर फास्ट के हेड ऑफिस में शोक सभा आयोजित की गई. शोक सभा में ख़बर फास्ट टीवी न्यूज चैनल की ओर से अपनी प्राइम टाइम एंकर प्रिया जुनेजा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. जिस समय एंकर प्रिया जुनेजा खास शो करती थी. उस समय टीवी स्क्रीन को काला कर सच्ची श्रद्धांजलि दी गई. खबर फास्ट के हेड ऑफिस के अलावा ब्यूरो ऑफिस में भी श्रद्धांजलि दी गई क्योंकि, प्रिया अपने शो और काम के प्रति बेहद कर्मठ और लगनशील एंकर थी.

आपको बता दे कि प्रिया जुनेजा बेबाक, बेखौफ, निर्भीक और साहसी न्यूज एंकर थी. वह मूलत: पजाबी परिवार से संबंध रखती थी. प्रिया के परिवार में प्रिया के अलावा दो छोटी बहनें और माता-पिता है. प्रिया जुनेजा कोरोना काल के समय में ख़बर फास्ट परिवार के साथ जुड़ी थी. बेहद ही कम समय में अपनी मेहनत और लगन के दम पर अपनी अलग छवि बनाई. असमय हुई इस घटना ने प्रिया के परिवार समेत ख़बर फास्ट संस्थान को भी झकझोर कर रख दिया है.

ऐसे में ख़बर फास्ट एक परिवार एक जिम्मेदार संस्थान होने के चलते प्रिया के परिवार के साथ हर सुख दुख में साथ खड़ा है. ख़बर फास्ट परिवार में रखी गई शोक सभा में प्रिया के साथ बिताए गए पलों को ताजा किया गया. ख़बर फास्ट परिवार के सदस्यों का कहना है कि हमने अपने परिवार के बेहद ही होनहार सदस्य को खो दिया है. सदस्यों का कहना है कि अब हम प्रिया को बुला नहीं सकते तो, फिर कभी भुला भी नहीं सकते. साथ ही शोक सभा में कुछ अखबारों और न्यूज पोर्टल पर दिखाई गई खबरों का भी खंडन किया है. जिसमें प्रिया को नौकरी से निकाले जाने की खबरों को प्रकाशित किया गया है.

कुछ अखबारों और न्यूज पोर्टल में दिखाई गई झूठी ख़बरों ने ख़बर परिवार के इस दुख को दोगुना कर दिया है. बता दे, कि प्रिया जुनेजा ख़बर फास्ट टीवी चैनल में प्राइम टाइम एंकर थी. वह इस समय दोपहर दो बजे अयोध्या को लेकर खास कार्यक्रम कर रही थी. बृहस्पतिवार को हरियाणा के शिक्षा मंत्री के साथ लाइव बातचीत भी की थी. इस शो के समय ही टीवी स्क्रीन को काला करके प्रिया जुनेजा को सच्ची अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई. यह कहना कि एंकर प्रिया जुनेजा को नौकरी से निकालना और वह यूट्युब चैनल में कार्यरत थी, कतई भी जायज नहीं है.

Leave a comment