Radhika Merchant Photos for Mameru Ceremony: देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले है। दोनों की शादी को अब सिर्फ 8 दिन ही बच गए हैं। पूरा अंबानी परिवार अनंत और राधिका की शादी की तैयारियों में लगा हुआ है। शादी से पहले की जाने वाली रस्में भी शुरू हो गई है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम सफल होने के बाद ‘मामेरू’ सेरेमनी का बुधवार को आयोजन किया गया।
बता दें कि नीता अंबानी के मायके वालो का स्वागत खूब धुम-धाम से किया गया, जिन्होंने मामेरू की रस्म को पूरा किया था। अब इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।शादी के बीच इस रस्म का वीडियो काफी ज्यादा छाया हुआ है। एक वीडियो ऐसा भी सामने आया है, जिसमें राधिका मर्चेंट की क्यूटनेस देखने को मिल रही है। बीते दिन 3 जुलाई को अंबानी परिवार ने एंटीलिया में अनंत और राधिका की मामेरू रस्म का आयोजन किया था। गुजराती रीति-रिवाजों के हिसाब से इसी कार्यक्रम से शुभ विवाह की शुरूआत होती है। इसमें दूल्हा-दूल्हन के मामा-मामी के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं। इस खास आयोजन के बीच राधिका मर्चेंट ऑरेंज और पिंक लहंगे में दिखी।
राधिका के लुक ने खींचा सबका ध्यान
गौरतलब है कि मामेरू रस्म में राधिका के लुक ने हर किसी का ध्यान अपने तरफ खींच लिया। उनके हेयर स्टाइल भी काफी अट्रैक्टिव था। उन्होंने बालों में प्लेट्स बनाई थी। इसके अलावा वो अंबानी परिवार के बच्चों के साथ भी खूब वक्त बिताती हुई नजर आई। वो कभी ईशा अंबानी या तो कभी श्लोक मेहता के बच्चों के साथ खेलती हुई नजर आई। इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग ने राधिका को परफेक्ट बहू भी कहा है।
Leave a comment