अनंत और राधिका के संगीत सेरेमनी में लगा बॉलीवुड का तड़का, सलमान खान समेत इन सितारों ने की शिरकत

अनंत और राधिका के संगीत सेरेमनी में लगा बॉलीवुड का तड़का, सलमान खान समेत इन सितारों ने की शिरकत

Anant Ambani-Radhika Merchant Sangeet:  देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। 12 जुलाई को दोनों की शादी होने वाली है। उसके बाद दोनों हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे। शादी का जश्न शुरू हो चुका है। 5 जुलाई को मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में दोनों की संगीत सेरेमनी रखी गई थी। इस फंक्शन में अंबानी परिवार के रिश्तेदार, करीबी, दोस्त और फील्मी सितारें नजर आए थे।

बता दें कि बॉलीवुड सितारों से भी अंबानी परिवार का अच्छा ताल्लुक है। अंबानी फैमिली की हर फंक्शन का ये फिल्मी सितारे हिस्सा होते हैं। ऐसे में संगीत सेरेमनी में भी हिन्दी सिनेमा के कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी और सभी ने मिलकर अनंत-राधिका की खुशियों में और भी इजाफा कर दिया। इस फंक्शन में बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सलमान खान भी शामिल होने के लिए मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे।इसके अलावा अभिनेता रणबीर कपूर, आदित्य रॉय कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 'संगीत सेरेमनी' में शामिल होने के लिए मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे थे। यहां अमीषा पटेल भी नजर आई। साथ ही साथ अभिनेत्री विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ दिखाई दी थी।

क्रिकेटर ने भी की शिरकत

गौरतलब है कि इस फंक्शन में फिल्मी सितारों के साथ-साथ क्रिकेटर ने भी शिरकत की थी। क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और ईशान किशन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 'संगीत सेरेमनी' में शामिल होने मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे। वहीं जिस कारण ये महफिल सजी, बात उनकी जा हो ये कैसे हो सकता है। अनंत और राधिका भी इस दौरान खूब जचे। अनंत इस दौरान गौल्डन वर्क वाले सूट में नजर आए तो वहीं राधिका गोल्डन कलर के ऑफ शोल्डर लहंगे में दिखी।

Leave a comment