दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली!, AQI पहुंचा 400 के पार

दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली!, AQI पहुंचा 400 के पार

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली को ‘दिल वालों की दिल्ली’ कहा जाता है। यहां रोज हजारों लोग आते है कुछ नया करने, कोई नौकरी करने, तो कोई बड़े अस्तपालों में अपनों का इलाज कराने। ये दिन रात चलने वाली दिल्ली लोगों को हर वो सुविधा देती है जिसकी एक आम इंसान को जरुरत होती है। लेकिन दिल्ली कुछ संकटों से धीरे ही रहती है जैसे सबसे बड़ा वायु प्रदूषण का संकट। हर साल लोगो को इसी संकट से गुजरना पड़ता है, जिससे लोगों के स्वास्थ पर गंभीर प्रभाव पड़ता है।

दिल्ली(Delhi) की वायु गुणवत्ता सोमवार को ‘खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। इससे तीन दिन पहले ही साल में पहली बार शहर की वायु गुणवत्ता (Air quality) अच्छी श्रेणी में दर्ज की गई थी। राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सोमवार शाम चार बजे 182 दर्ज किया गया। यह रविवार को 119, शनिवार को 70 और शुक्रवार को 47 पर दर्ज किया गया था। आनंद विहार इलाके में एक्यूआई 405 (गंभीर श्रेणी) में दर्ज किया गया। ‘स्काईमेट वेदर’ के उपाध्यक्ष (जलवायु परिवर्तन और मौसम विज्ञान) महेश पलावत ने कहा कि पूर्वी और पश्चिमी हवाओं के संगम ने स्थानीय प्रदूषकों को फैलने नहीं दिया।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के दिल्ली-एनसीआर के लिए वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार, मंगलवार को हवा की गुणवत्ता ‘‘मध्यम से खराब’’ श्रेणी में और बुधवार को ‘‘खराब’’ श्रेणी में रहने की संभावना है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है।

Leave a comment