Amphan Cyclone Updates: पश्चिम बंगाल में 'अम्फान' चक्रवात ने ली 72 लोगों की जान, शुक्रवार को तूफानग्रस्त इलाकों का हवाई दौरा करेंगे पीएम मोदी

Amphan Cyclone Updates: पश्चिम बंगाल में 'अम्फान' चक्रवात ने ली 72 लोगों की जान, शुक्रवार को तूफानग्रस्त इलाकों का हवाई दौरा करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली: अम्फान से होने वाली तबाही पर से अब परदा हटने लगा है. इससे बंगाल में ही 72 मौतों की बात सामने आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी की अपील पर ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तूफानग्रस्त इलाकों का हवाई दौरा करेंगे. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी चक्रवात प्रभावित इलाकों का पहले ही हवाई सर्वेक्षण कर चुके हैं. बता दें कि असम और मेघालय में अगले 12 घंटे तक बारिश हो सकती है. यहां 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी लेकिन इससे ज्यादा नुकसान नहीं होने वाला है. अम्फान पर आईएमडी यानी भारतीय मौसम विभाग के सारे पूर्वानुमान सही साबित हुए हैं. 60 घंटे पहले जो पूर्वानुमान किया गया उसी ट्रैक पर साइक्लोन दिखाई दिया. आज किसी भी इलाके में बहुत तेज हवाओं की आशंका नहीं है, हालांकि पश्चिम बंगला के ईस्ट एरिया में इतनी हवा हो सकती है जिससे छोटे- मोटे पेड़ों को नुकसान हो सकता है.
 
ज्ञात हो कि फिलहाल हवा की वजह से कोई ज्यादा नुकसान होने का अनुमान नहीं है. पश्चिम बंगाल में बुधवार को 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले विकराल चक्रवात अम्फान के कारण भारी तबाही हुई और कई लोगों की मौत हुई. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने 72 लोगों की जान जाने की बात कही है. अम्फान की वजह से ओडिशा में भारी नुकसान हुआ है. फिलहाल एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं. ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य का दौरा भी करने की मांग की है. ममता बनर्जी ने कहा कि अभी हालात ठीक नहीं हैं. मैं पीएम मोदी से मांग करती हूं कि वो यहां का दौरा करें. मैं भी हवाई सर्वेक्षण करूंगी. लेकिन मैं हालात ठीक होने का इंतजार कर रही हूं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख मुआवजा भी देने का ऐलान किया है.
 
सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध: अमित शाह
 
चक्रवाती तूफान अम्फान की वजह से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मची तबाही पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्यिस रहने का अनुमान है. चक्रवाती तूफान अम्फान की वजह से हुई भारी बारिश के कारण कोलकाता एयरपोर्ट के एक हिस्से में बाढ़ आ गई है. चक्रवाती तूफान अम्फान ने पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचाई. कोलकाता में कई जगहों पर पड़े उखड़ गए और कुछ जगहों पर भारी बारिश की वजह से जल भराव भी हो गया. बिहार और झारखंड के कई इलाके में रात से ही बारिश हो रही है. आज भी बारिश की संभावना बनी हुई है.
 
आज ही अम्फान चक्रवात को लेकर चिंता जताते हुए पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि ओडिशा के लोगों ने इसके प्रभावों का बहादुरी से मुकाबला किया. अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता सुनिश्चित करने के लिए जमीन पर काम कर रहे हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो जाए.पीएम मोदी ने आगे कहा कि चक्रवात प्रभावित जगहों में एनडीआरएफ की टीमें काम कर रही हैं. शीर्ष अधिकारी स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और पश्चिम बंगाल सरकार के साथ निकट समन्वय में भी काम कर रहे हैं. प्रभावितों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. 
 
 

Leave a comment