कर्नाटक में विपक्ष पर गरजे अमित शाह, बोले- कांग्रेस और विरोधी दलों ने जितना हो सकता है उतना विरोध किया

कर्नाटक में विपक्ष पर गरजे अमित शाह, बोले- कांग्रेस और विरोधी दलों ने जितना हो सकता है उतना विरोध किया

नई दिल्ली: कर्नाटक के बेलगाम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक में कुल 5670 ग्राम पंचायतों में चुनाव हुआ, इसमें से 3142 में भाजपा ने जीत प्राप्त की है.कुल 86,183 पंचायत सदस्यों में से 45,000 से ज्यादा भाजपा के कार्यकर्ता चुन कर आए हैं.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने राम जन्मभूमि का शिलान्यास करके रास्ता साफ किया. कांग्रेस और विरोधी दलों ने जितना हो सकता है उतना विरोध किया. उन्होंने कहा कि मैं आज कह सकता हूं कुछ ही महीनों में गगन को छूता हुआ भगवान श्री राम का मंदिर बनते हुए हम सब अपने जीवनकाल में देखेंगे.

अमित शाह ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तब 2013-14 में कृषि बजट 21,900,036 करोड़ रुपये का था। मोदी जी ने 2220-21 में कृषि बजट बढ़ाकर 1,34,399 करोड़ रुपये कर दिया. उन्होंने कहा कि किसानों का जितना खर्चा हैं, उसपर उन्हें 50% तक लाभ मिले यह काम हमने किया हैं.

अमित शाह ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तब 2013-14 में कृषि बजट 21,933 करोड़ रुपये का था। मोदी जी ने 2020-21 में कृषि बजट बढ़ाकर 1,34,399 करोड़ रुपये कर दिया.

बगलकोट में गृह मंत्री अमित शाहने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.तीनों कृषि कानून किसानों की आय को कई गुना बढ़ाने में मदद करेंगे.अब किसान देश और दुनिया में कहीं भी कृषि उत्पाद बेच सकते हैं:

Leave a comment