पुलवामा केे शहीदों को अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

पुलवामा केे शहीदों को अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। अमित शाह ने कहा कि भारत हमेशा देश के वीरों और उनके परिवारों का शुक्रगुजार रहेगा।

पुलवामा हमले की पहली बरसी पर गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीटर पर लिखा, 'मैं पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत हमेशा देश के वीरों और उनके परिवारों का शुक्रगुजार रहेगा, जिन्होंने मातृभूमि की संप्रभुता और अंखडता के लिए बलिदान दिया।'

पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, '2019 के कायर पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को याद कर रहा हूं। भारत कभी उनके बलिदान को नहीं भूलेगा। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट खड़ा है। 

बता दें पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद (जैश) के आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। इस आतंकी हमले में 40 जवान मारे गए थे।

Leave a comment