‘जीत कर अहंकार आते तो सुना था, हार के अंहकार आना पहली बार देखा’, झारखंड में अमित शाह का कांग्रेस पर तंज

‘जीत कर अहंकार आते तो सुना था, हार के अंहकार आना पहली बार देखा’, झारखंड में अमित शाह का कांग्रेस पर तंज

Amit Shah In Jharkhand: इस बार उपचुनाव के बाद अब कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है, जिसमें झारखंड भी शामिल है। भारतीय जनता पार्टी यानी की बीजेपी ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है और पार्टी के कई कद्दावर नेता राज्य का दौरा भी कर रह है। इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को रांची पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है।

बता दें कि गृह मंत्री ने कहा है कि एक आदिवासी मुख्यमंत्री, आदिवासियों की चिंता करने की बजाय, लैंड जिहाद और लव जिहाद को बढ़ावा दे रहे है। आने वाले दिनों में आदिवासी जनसंख्या कम हो रही है। हमारी सरकार आने के बाद जनसंख्या के मामले में श्वेत पत्र लाएंगे। घुसपैठ होने से हमारी आबादी के अंदर घुसपैठिए नौकरी प्राप्त कर रहे है।

अमित शाह ने कसा तंज

वहीं रांची में झारखंड भाजपा कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आदिवासी मुख्यमंत्री आदिवासियों की चिंता करने के बजाय 'भूमि जिहाद' और 'लव जिहाद' करके भूमि और जनसंख्या के संतुलन को बिगाड़ रहे हैं। हजारों घुसपैठिए आदिवासी लड़कियों से शादी करते हैं, प्रमाण पत्र प्राप्त करते हैं और जमीन खरीदते हैं। आने वाले दिनों में आदिवासियों की आबादी कम होने वाली है, यह अब भी कम हुई है। आप भाजपा की सरकार बनाइए और हम श्वेत पत्र लाकर अपने आदिवासियों की भूमि, जनसांख्यिकी और आरक्षण को सुरक्षित करेंगे।"

'हारे हुए लोगों को अंहकार हो गया'

उन्होंने आगे कहा,“ लोकतंत्र में विजय के बाद अहंकार आ जाता है लेकिन पराजय के बाद अहंकार आ गया हो ये पहली बार हो रहा है। कांग्रेस को अहंकार आ गया। इतना अहंकार कोई दो-तिहाई बहुमत से जीतने के बाद भी नहीं आता। इस चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है और बीजेपी को 240 सीटें मिली और पूरे INDIA  गठबंधन को इतनी सीटें नहीं मिली”

Leave a comment