अमित शाह- कांग्रेस ने आदिवासियों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया

अमित शाह- कांग्रेस ने आदिवासियों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के नवापुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि नरेंद्र मोदी सरकार को आदिवासियों ने चुना है, देश के ओबीसी समाज ने चुना है। इसका कारण आज देश में सबसे ज्यादा जनजाति और ओबीसी के विधायक अगर किसी एक पार्टी के हैं तो वो भाजपा के हैं।

बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के नवापुर में आयोजित एक चुनावी में बोलते हुए कांग्रेस और एनसीपी पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री गरीब परिवार से हैं इसलिए उनको गरीबों की परेशानियां मालूम हैं।

अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस ने आज तक आदिवासी के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया था, सिर्फ वादे किए थे। भाजपा सरकार में आदिवासी कल्याण की शुरुआत हुई और इसको नीचे तक पहुंचाने का काम हमने किया है।'

अमित शाह ने कहा कि शरद पवार हंसते हैं और कहते हैं कि मोदी जी और अमित शाह शौचालय को विकास कहते हैं। अरे पवार जी जिस घर में शौचालय नहीं होता है और मां-बहनों, बच्चियों को खुले में जाना पड़ता है, तब उनकी शर्मिंदगी आपको महसूस नहीं होगी क्योंकि आपके बच्चों ने भी कभी गरीबी नहीं देखी है।''

अमित शाह ने कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री जी गरीब के घर से हैं उनको गरीब की परेशानी मालूम है। हमने देश में 10 करोड़ और नंदूरबार जिले में 1।67 लाख गरीब माताओं-बहनों को शौचालय देने का काम किया है।'

Leave a comment