American Tariff:ट्रेड वॉर में उलझे ट्रंप और जिनपिंग, अमेरिकी टैरिफ से चीन को घाटे ही घाटे

American Tariff:ट्रेड वॉर में उलझे ट्रंप और जिनपिंग, अमेरिकी टैरिफ से चीन को घाटे ही घाटे

Donald Trump Imposes Tariff On China: अमेरिका ने चीन के साथ ट्रेड वॉर को तेज करते हुए सभी उत्पादों पर अतिरिक्त 10फीसदी टैरिफ लगाना की शुरुआत कर दी है। इसके जावब में चीन ने भी अमेरिका पर टैरिफ लगाना शुरू कर दिया है। चीन की शी जिनपिंग सरकार ने अमेरिका से आने वाले कोयले और एलएनजी पर 15 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगाने का ऐलान कर दिया है।

हालांकि, चीन के टैरिफ लगाने से अमेरिकी कोई दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि, अमेरिकी चीन से बड़े पैमाने पर सामानों का आयात करता है लेकिन, चीन कम चीजें खरीदता है। ऐसे में टैक्स लगाने से भी अमेरिका को ज्यादा असर नहीं होगा। इसकी बजाय चीनी कंपनियों के लिए त्राहिमाम वाली स्थिति हो सकती है। क्योंकि उनके लिए अमेरिका हमेशा एक बड़ा बाजार है।  

चीन को होगा नुकसान  

चीनी उत्पादों की बढ़ी कीमत से उनके लिए बाजार में टिक पाना मुश्किल होगा। यही वजह है कि अमेरिका ने चीन को लेकर आक्रमकता दिखाई है। टैरिफ वॉर में प्रशासन ने कनाडा और मेक्सिको को एक महीने का वक्त दिया गया है लेकिन, चीन पर फटाफट टैरिफ लागू कर दिया गया है। डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर आरोप लगाया है कि चीन नशीली दवा की तस्करी बड़े पैमाने पर करता है। जिसका बड़ा हिस्सा अमेरिका में पहुंचता है। ट्रंप ने कहा कि अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिए चीन पर टैरिफ लगाया गया है।  

दुनिया पर क्या होगा असर? 

टैरिफ वॉर के चलते दुनिया भर के शेयरों बाजार पर असर पड़ सकता है। क्रूड ऑयल, एलएनजी की कीमतों में गिरावट आ रही है लेकिन, इससे लंबे समय में चीन को ही नुकसना होगा। वहीं, अगर अमेरिका के साथ यदि चीन का टैरिफ वॉर तेज हुआ, तो यह भारत के लिए मौका होगा कि क्योंकि ऐसा संभव हो की चीन की बड़ी आईटी कंपनिया अपना ठिकना भारत में बना ले। इससे पहले कोरोना के दौर में भी चीन से बहुत कंपनियां भारत आई थी।   

Leave a comment