America Election: ट्रंप ने भारत पर लगाए गंभीर आरोप

America Election: ट्रंप ने भारत पर लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली: अमेरिका में नवंबर के महीने में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले है. वहीं अमेरिकी चुनाव प्रचार अखिरी दौर में पहुंच गया है. वहीं इसको लेकर डेमोक्रेटिक कैंडिडेट जो बाइडेन और राष्ट्रपति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीखी बहस हुई. दोनों नेता पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट एक दूसरे के आमने सामने थे.

इस डिबेट के दौरान जो बाइडेन ने राष्ट्रपति कोरोना के मामले में बिल्कुल असफल रहे है. इसके लेकर राष्ट्रपति ट्रप ने कहा कि भारत,चीन और रूस ने कोरोना के मामले को छुपाया है. इन देशों ने कोरोना के सही आंकड़े नहीं बताए है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप यह नहीं कह सकते है कि उन देशों में कितने लोग मारे है,और कितने लोग कोरोना की चपेट में आए है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चीन ने अगर कोरोना वायरस के बारे में सही समय पर बता दिया होता, तो कोरोना इतना नहीं फैलता, इसके साथ ही उन्होंने लॉकडाउन के बारे में कहा कि अगर सही समय पर लॉकडाउन नहीं लगाया जाता, तो आज कोरोना से मारने वालों की संख्या ज्यादा हो जाती है. इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने जो बिडेन को लेकर कहा कि अगर जो बिडेन सरकार में होते तो सिर्फ दो लाख नहीं बल्कि दस लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से मर जाते. हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द वैक्सीन बनाई जाए.

इसके साथ ही जो बिडेन ने डोनाल्ड ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप पर अर्थव्यवस्था को बंद कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रंप ने वैक्सीन को लेकर झूठी दलीलें भी दी है.

 

Leave a comment