Threat Call From Pakistan: इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने दी है। ये धमकी श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह केस के मुख्य वादी आशुतोष पांडेय को दी गई है। अब आशुतोष पांडेय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच की मांग की है।
धमकी देने वाले ने कहा कि यदि आशुतोष पांडेय पीछे नहीं हटे तो 19नवंबर को हाईकोर्ट में तारीख पर ही बम लगाकर उनकी हत्या कर दी जाएगी। शव का भी पता नहीं चलेगा। आशुतोष पांडेय का आरोप है कि बीते जनवरी माह में भी उन्हें पाकिस्तान से धमकी दी गई थी। अब पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
अज्ञात नंबर से आया कॉल
बता दें कि श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह के वादी एवं पक्षकार आशुतोष पांडेय को पाकिस्तान के आतंकी संगठन से +92 302 9854231से 9956000006नंबरों से धमकी दी। साथ ही 19नवंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है। आशुतोष पांडेय ने दावा किया कि पीड़ित को इन नंबरों से गालियां दी गई हैं। पीड़ित को यह कॉल 13नवंबर को देर रात की गई थी।
आशुतोष पांडेय के बारे में जानें
बता दें कि श्री कृष्ण जन्म भूमि मथुरा के मुख्य वादी और श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित आशुतोष पांडे कांधला के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात करीब 9:30 बजे उनके पास पाकिस्तान के नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने उन्हें मंदिर और शाही मस्जिद ईदगाह केस में चल रहे विवाद में पीछे हटने की धमकी दी थी।
Leave a comment