PM Modi All Party Meeting : पीएम मोदी की अगुवाई में शुरू हुई सर्वदलीय बैठक, कोरोना वैक्सीन पर हो सकती है चर्चा

PM Modi All Party Meeting : पीएम मोदी की अगुवाई में शुरू हुई सर्वदलीय बैठक, कोरोना वैक्सीन पर हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली :  देश में कोरोनाके मामलेलगातार लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं देश में मौजूदा कोरोना की स्थिति पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को यानि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे है. साथ ही इस बैठक में सरकार भविष्य में कोरोना वैक्सीन वितरण की योजना पर भी चर्चा कर सकती है.

आपको बता दें कि, कोरोना महामारी के चलते यह बैठक वर्चुअली हो रही है. इस बैठक में कई दलों के नेता शामिल होंगे. पिछले दिनों पीएम मोदी ने कोरोना मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी. वहीं आज यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सर्वदलिय बैठक से पहले ट्वीट कर कहा, 'हमें आशा है कि, आज सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री यह स्पष्ट करेंगे कि हर भारतीय को कोरोना वायरस का मुफ्त टीका कब तक दिया जाएगा.

Leave a comment