AIR POLLUTION : वायु प्रदूषण पर सभी सरकारों को एक साथ आना चाहिए- केजरीवाल

AIR POLLUTION : वायु प्रदूषण पर सभी सरकारों को एक साथ आना चाहिए- केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण को लेकर सभी सरकारों को एक साथ आना चाहिए. वहीं वायु प्रदूषण के खिलाफ एक संयुक्त युद्ध शुरू करना चाहिए. अगर सभी सरकारें और सभी दल एक साथ राजनीति छोड़ कर आते हैं तो हम 4 साल से भी कम समय में प्रदूषण को नियंत्रित कर सकते हैं.

इसके साथ ही अंरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरा मानना है कि पराली से उत्तपन्न होने वाले प्रदूषण को काफी कम समय में काबू किया जा सकता है. प्रदूषण को रोकने के लिए हमारे वैज्ञानिकों और इंजीनियरों ने कई समाधान दिए है. लेकिन वायु प्रदूषण में कहीं न कहीं राजनतिक इच्छाशक्ति की कमी नजर आ रही है. वहीं केजरीवाल ने कहा कि हर महीने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के साथ केंद्रीय पर्यावरण मंत्री की बैठक होनी चाहिए.

आपको बता दें कि बीते कई दिनों से दिल्ली की हवा का स्तर बेहद हो रहा है. दिल्ली की हवा का सूचकांक रेड जोन में चला गया है. लेकिन दिल्ली की हवा की स्थिति बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रीन वॉर रूम की योजना बनाई है. इसके साथ ही दिल्ली कई सख्त कदम उठा सकती है. प्रदूषण को लेकर ऑड ईवन की व्यास्थ्य दोबारा लागू की जा सकती है.

Leave a comment