Alcohol, Diesel And petrol Rate Increased: योगी सरकार का बड़ा फैसला, शराब, डीजल और पेट्रोल के बढ़ाए दाम

Alcohol, Diesel And petrol Rate Increased: योगी सरकार का बड़ा फैसला, शराब, डीजल और पेट्रोल के बढ़ाए दाम

नई दिल्ली: कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था कमजोर हुई है. जिसके बाद से केन्द्र सरकार ने बड़े फैसले लिए है. वहीं, इसी कड़ी में राज्य सरकारों ने भी कमजोर हुई अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई कड़े कदम उठाए है. बुधवार को यूपी कैबिनेट की बैठक में कई फैसले लिए गए है. योगी सरकार ने शराब के बाद डीजल और पैट्रोल के भी दाम बढ़ाए है. जिसका प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में पास कर दिया है. जिसके बाद राजस्व भी मजबूत होगा.

कोरोना संकट में पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपये और डीजल की कीमतों में एक रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 73.91 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है, जो पहले 71.91 रुपये थी. वहीं डीजल की कीमत 63.86 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है, जो पहले 62.86 रुपये थी. साथ ही शराब के दाम भी बढ़ा दिए गए है.

वहीं, देसी शराब में 5 रुपये, अंग्रेजी शराब में 180 एमएल पर 10 रुपये, 180 एमएल से 500 एमएल तक 20 रुपये और 500 एमएल से ऊपर 30 रुपये की वृद्धि की गई है. सोमवार से ही यूपी में शराब की दुकानें खोली गई थी और पहले दिन करीब 100 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी.

राजधानी लखनऊ में सोमवार को 6.5 करोड़ की शराब बिकी थी. हालांकि, मंगलवार को शराब की दुकानों पर भीड़ कम देखी गई. नतीजा रहा कि लकनऊ में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को 3.5 करोड़ की शराब बिकी. गाजियाबाद में शराब की दुकानें मंगलवार को खोली गई थीं और आज सुबह करीब सभी दुकानें स्टॉक न होने की वजह से बंद हो गईं.

बता दें कि शराब से देश का राजस्व काफी मजबूत होता है. जिसके बाद से देश में राज्य सरकारों ने शराब के ठेके खोलने की छूट दी थी. हालांकि, कोरोना वायरस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सरकार को कोरोना वायरस को नियंत्रण करने के लिए गंभीर विचार करने होंगे. यूपी में देश की सबसे ज्यादा जनसंख्या होने के बाद भी कोरोना मा

Leave a comment