“न क़ुदरत उन्हें बख़्शेगी न क़ानून”, मिल्कीपुर उपचुनाव में करारी शिकस्त के बाद भड़के अखिलेश यादव

“न क़ुदरत उन्हें बख़्शेगी न क़ानून”, मिल्कीपुर उपचुनाव में करारी शिकस्त के बाद भड़के अखिलेश यादव

Milkipur By-Election Result: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा बड़ी जीत की ओर अग्रसर है। भाजपा के प्रत्याशी चंद्रभान पासवान करीब 50 हजार वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, चुनावी परिणाम पर नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आनी शुरु हो गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सांसद अवधेश प्रसाद ने चुनाव आयोग की आलोचना की है। अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर परिणाम पर कहा कि पीडीए की बढ़ती शक्ति का सामना भाजपा वोट के बल पर नहीं कर सकती है। गौरतलब है कि मतदान के दिन भी सपा नेताओं के द्वारा चुनाव आयोग और भाजपा पर जमकर आरोप लगाया गया था। अखिलेश यादव ने आयोग पर भेदभाव का भी आरोप मढ़ा था। हालांकि, इसके बावजूद मिल्कीपुर में ऐतिहासिक 65% मतदान हुआ था।

क्या कहा अखिलेश यादव ने?

सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, "पीडीए की बढ़ती शक्ति का सामना भाजपा वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसीलिए वो चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है। ऐसी चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर पर अधिकारियों की हेराफेरी करनी होती है, वो 1 विधानसभा में तो भले किसी तरह संभव है, लेकिन 403 विधानसभाओं में ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी। इस बात को भाजपावाले भी जानते हैं, इसीलिए भाजपाइयों ने मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला था। पीडीए मतलब 90% जनता ने ख़ुद अपनी आँखों से ये धांधली देखी है। ये झूठी जीत है, जिसका जश्न भाजपाई कभी भी आईने में अपनी आँखों-में-आँखें डालकर नहीं मना पाएंगे।“

अखिलेश यादव ने आगे कहा, “उनका अपराधबोध और भविष्य में हार का डर उनकी नींद उड़ा देगा। जिन अधिकारियों ने चुनावी घपलेबाजी का अपराध किया है वो आज नहीं तो कल अपने लोकतांत्रिक-अपराध की सज़ा पाएंगे। एक-एक करके सबका सच सामने आएगा। न क़ुदरत उन्हें बख़्शेगी, न क़ानून. भाजपाई उनका इस्तेमाल करके छोड़ देंगे, उनकी ढाल नहीं बनेंगे। जब उनकी नौकरी और पेंशन जाएगी तो वो अपने बच्चों, परिवार और समाज के बीच अपमान की ज़िंदगी की सज़ा अकेले भुगतेंगे। लोकसभा चुनावों में अयोध्या में हुई पीडीए की सच्ची जीत, उनके मिल्कीपुर के विधानसभा की झूठी जीत पर कई गुना भारी है और हमेशा रहेगी।"

भाजपा ने किया पलटवार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव और मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों ने झूठ और लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम लगा दिया है। यह पिछले 11 वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों की जीत है। मैं दिल्ली में विजयी हुए सभी उम्मीदवारों को बधाई देना चाहता हूं। मैं 2.5 दशकों के अंतराल के बाद बीजेपी को सत्ता में वापस लाने के लिए पीएम मोदी, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देता हूं।" यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य ने मिल्कीपुर उपचुनाव जीत के बाद सपा पर निशाना साधा है।उन्होंने कहा, "मैं चंद्रभानु पासवान को बधाई देता हूं। समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी हार गई है। यह तो बस शुरुआत है। 2027 में समाजवादी पार्टी 'समाप्तवादी पार्टी' बन जाएगी।"

Leave a comment