IPL: मुंबई इंडियन्स की जीत में दिया बड़ा योगदान, जानें कौन है अकाश मधवाल

IPL: मुंबई इंडियन्स की जीत में दिया बड़ा योगदान, जानें कौन है अकाश मधवाल

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग में बीते दिन बुधवार को मुंबई इंडियन्स (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया, जो काफी रोमांचक रहा। जिसे जीत मुंबई इंडियन्स एक बार फिर IPL के फाइनल में एक कदम और करीब आ चुकी है। वहीं इस मैच के स्टार रहे उत्तराखंड के रुड़की जिले के 29 वर्षीय आकाश मधवाल। जो इस सीज़न का 7वां मैच खेल रहे थे। जिन्होंने 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।  

लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG  की पूरी टीम को 101 रनों पर ही सिमट गई। इस मैच के हीरो अकाश मधवाल रहे। उन्होंने मोहसिन खान को बोल्ड करने के साथ-साथ 16.3 ओवरों में लखनऊ की पूरी टीम आउट हो गई। मैच के दौरान घातक यॉर्कर देखने को मिली। यॉर्कर की वजह से उन्हें कामयाबी भी हासिल हुई। मुंबई की ज़बरदस्त जीत का मतलब है कि वे अहमदाबाद में शुक्रवार के क्वालीफ़ायर 2 में गुजरात टाइटंस से भिड़ेंगे। जो टीम इस मैच में विजेता रहेगी उसका सामना रविवार को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

जानें अकाश मधवाल ने कैसे करी अपने करियर की शुरुआत

अकाश मधवाल इंजीनियरिंग के छात्र रहे हैं। उन्हें 2022 में मुंबई इंडियंस के चोटिल खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के स्थान पर चुना गया। जिसके बाद मधवाल उत्तराखंड राज्य से पहले मुंबई की तरफ से खेलने वाले क्रिकेटर बने। 2019 में, उन्होंने उत्तराखंड के तत्कालीन कोच वसीम जाफर और वर्तमान कोच मनीष झा का ध्यान अपनी तरफ खींचा और इसके परिणामस्वरूप तेज गेंदबाज ने लाल गेंद से अपना अभ्यास शुरू किया।

अकाश माधवाल ने अब तक कितने मैच खेले और कितनी विकेट अपने नाम किए  

मधवाल ने उत्तराखंड के लिए 10 प्रथम श्रेणी मैच खेले और उनमें 12 विकेट लिए। उन्होंने 17 लिस्ट ए लेवल के मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंनें 18 विकेट लिए हैं जबकि टी20 में उन्होंने अब कुल 29 मैच खेले हैं और 37 विकेट लिए हैं।

 

Leave a comment