नई दिल्ली: आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। इसको लेकर आज टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई हैं। इस दौरे से पहले टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इस पर टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बड़ा बयान दिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अजीत अगरकर ने कहा कि यह दोनों खिलाड़ियों का निजी फैसला था। उन्होंने बताया कि विराट कोहली ने अप्रैल 2025में ही बता दिया था कि वह टेस्ट फॉर्मेट में अपना सर्वश्रेष्ठ दे चुके हैं। अगरकर ने कहा, "जब बड़े खिलाड़ी रिटायर होते हैं, तो उनकी जगह भरना चुनौतीपूर्ण होता है। रोहित और विराट ने भारतीय क्रिकेट में एक शानदार विरासत छोड़ी है।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि दोनों के फैसले का सम्मान किया गया और किसी भी तरह का दबाव नहीं डाला गया।
विराट कोहली को लेकर किया बड़ा खुलासा
अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जब बड़े खिलाड़ी रिटायर होते हैं तो यह मुश्किल होता है। मैं पिछले कुछ महीनों से दोनों के संपर्क में हूं। विराट ने अप्रैल में मुझसे कहा था कि उन्होंने अपना सबकुछ दे दिया है। अगर वे ऐसा कहते हैं, तो हमें उस निर्णय का सम्मान करना चाहिए। वे खुद के प्रति सच्चे है। यह एक विदाई है, लेकिन किसी और के लिए अवसर है। उनके जाने से दो स्पॉट खाली हुई हैं जिन्हें भरना आसान नहीं होगा।
रोहित शर्मा की तारीफ
अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, 'वह एक लीडर रहे हैं। कभी-कभी खिलाड़ी खुद फैसला लेते हैं। हमें उसका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रोहित, विराट, अश्विन और शमी-ये चार बड़े खिलाड़ी अब नहीं हैं, यह एक सेटबैक है, लेकिन दूसरों के लिए मौका भी है।
Leave a comment